2 मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करें सम्मान को 1 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह संपन्न

हम फाउण्डेशन की शाखा समर्पण द्वारा संचालित…

2 मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करें सम्मान को 1 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान  समारोह संपन्न 

हम फाउंडेशन भारत मध्य प्रदेश मध्य भारत प्रांत की शाखा समर्पण ग्वालियर द्वारा आयोजित 2 मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्रगान का करें सम्मान आयोजन जोकि प्रतिदिन अपने निश्चित समय एवं निर्धारित समय प्रातः ठीक 8:00 बजे जनक गंज स्थित हनुमान चौराहे पर प्रतिदिन होता है उसे आज निरंतर चलते 1 वर्ष पूर्ण हो गया है जिसमें आयोजित आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर ग्वालियर नगर निगम समीक्षा गुप्ता रही उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि 12 अगस्त 2020 को जब इसकी नींव रखी गई उस समय बहुत तेज पानी उसी पानी में राष्ट्रगान का गायन आयोजन स्थल से प्रसारित हुआ जो जिसे आज 1 वर्ष पूर्ण हो गया है निरंतर चलते हुए शाखा के सभी सदस्यों को उन्होंने प्रोत्साहित किया इसी तरह इस आयोजन को निरंतर चलाते रहे क्योंकि देश का तृतीय आयोजन है क्योंकि अपने लश्कर क्षेत्र के जनक गंज स्थित हनुमान चौराहे पर प्रतिदिन हो रहा है यह हम सभी को गौरवान्वित करने का विषय है।  

मध्यप्रदेश में ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष एक अलग पहचान बना चुका मानवता की सेवा हेतु समर्पित हम फाउण्डेशन भारत की शाखा समर्पण अपने ध्येय वाक्यों के माध्यम पर ही चल रही है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रशासन दिनेश शुक्ला ने गौरवान्वित हूं ऐसी संस्था का सदस्य होने में जिसमें प्रदेश ही नहीं देश में मानवता की सेवा हेतु प्रमुख प्रमुख लोग भी इसी में कार्य कर रहे हैं इसी श्रृंखला में ग्वालियर महानगर के क्षेत्र में दो लोगों को आज सम्मानित किया गया (१) संजय सिंघल,पशु प्रेमी एवं बे जुबानों की सेवा (२) शंकरलाल चौधरी,पशु प्रेमी एवं  बे जुबानों की सेवा। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी समीक्षा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश शुक्ला व शाखा अध्यक्ष मुकुंद लघाटे ने सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर समर्पण शाखा से अध्यक्ष मुकुंद्र लघाटे, सचिव संजय प्रजापति, कोषाध्यक्ष बाल कुमार तिवारी, शाखा संरक्षक पूर्व उपायुक्त नगर निगम ग्वालियर माननीय एम.एल.दौलतानी, एवं संजय सिंह भदोरिया, उपाध्यक्ष जितेश बंसल, अजीत गुप्ता , धर्मेंद्र सारस्वत सह-सचिव रामकिशन प्रजापति, मीडिया प्रभारी हरिओम सिंह बघेल ग्रीटिंग चेयरमैन अवधेश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल गोयल, प्रकाश पाल, दीपक पाल, प्रवीण रेजा, आदि उपस्थित रहे। संस्कृति शाखा ग्वालियर से शाखा संरक्षक किरण भदोरिया, अध्यक्ष डॉ मिथिलेश बघेल, सचिव अमृता गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम सक्सेना, सभी अतिथियों का स्वागत श्रीफल व शाखा के मोमेंटो एवं गुलाब पुष्प देकर आदि से किया गया कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष मुकुंद लघाटे एवं आभार सचिव संजय प्रजापति द्वारा दिया गया। 

Comments