ग्वालियर में स्टार्टअप Plus9labs देगा युवाओं को रोज़गार

आत्म निर्भर भारत की दिशा में...

ग्वालियर में स्टार्टअप Plus9labs देगा युवाओं को रोज़गार

आत्म निर्भर भारत की दिशा में स्टार्टअप इंडिया एवं टीआई बीपी द्वारा प्रमाणित स्टार्टअप Plus9labs मध्यप्रदेश में सबसे अग्रणी व तेजी से बढ़ती आईटी कंपनी का शुभारंभ गुलाबचंद की बगीची जबर स्टेट के पीछे थाटीपुर मैं गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी कंपनी द्वारा मोबिलिटी मशीन लर्निंग यार और और विशिष्ट अतिथि नूतन श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। 

कंपनी द्वारा मोबिलिटी मशीन लर्निंग एआर ब्लाक चेन आदि सेवाओं के साथ साथ न्यूमेरिक इनफार्मेशन सिस्टम को आई टी विंग के माध्यम से सर्विस दी जाती है। कंपनी द्वारा विभिन्न मेट्रो सिटीज में आईटी कंपनियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।इसी दिशा में अब ग्वालियर भी बढ़ रहा है।इस दिशा में प्लस नाइन एप्स अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है।

Comments