जनसुनवाई में हितग्राहियों को मिले राजीव आवास योजना के पटटे

अपर आयुक्त ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश...

जनसुनवाई में हितग्राहियों को मिले राजीव आवास योजना के पटटे

ग्वालियर। जनसुनवाई में आते ही राजीव आवास योजना के पात्र 3 हितग्राहियों को अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव ने उन्हें राजीव आवास योजना के तहत आवास के पटटे प्रदान किए। पटटे प्राप्त करते ही हितग्राहियों के चेहरे खिल गए तथा उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आना सफल हो गया। इसके साथ ही अपर आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने आज जनसुवाई करते हुए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान राजीव आवास योजना के पात्र 3 हितग्राहियों मयंक कपूर पुत्र  भगवान दास कपूर को महलगांव में, अशोक अग्रवाल पुत्र महावीर प्रसाद को शर्मा फार्म नम्बर 2 पर एवं वीरेन्द्र ंिसह पुत्र भगवान सिंह को शर्मा फार्म 1 पर आवास के पटटे प्रदान किए। 

वार्ड 59 स्थित महादजी नगर के निवासियों द्वारा काॅलोनी में स्ट्रीट लाइट के खम्बे लगाने का आग्रह किया, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं वार्ड 55 स्थित अवाडपुरा क्षेत्र के नागरिकों द्वारा क्षेत्र की सडक को ठीक कराने के लिए आग्रह किया जिसको लेकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही नागरिकों द्वारा स्वच्छता, अवैध निर्माण, पेयजल समस्या, आवास योजना में आवास दिलाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन दिए जिनके तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में लगभग 69 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त जगदीश अरोरा, नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव, डा अतिबल ंिसह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments