निगम ने क्रय की 3 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन

शहर की विभिन्न सडकों की मषीन से सफाई प्रारंभ…

निगम ने क्रय की 3 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में स्वच्छता को अत्याधुनिक संसाधनों के माध्यम से करने की दिशा में ग्वालियर द्वारा तेजी से कदम बढाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम ग्वालियर द्वारा 3 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन क्रय की गई हैं। जिनसे अब शहर की विभिन्न सडकों की सफाई मशीन द्वारा नियमित रुप से हो सकेगी और इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेगें। उक्ताशय के विचार नगर निगम के प्रभारी आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने सिटीसेंटर में राजमाता चैराहे से मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई व्यवस्था प्रारंभ कराते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यशाला प्रभारी श्रीकांत कांटे, नोडल अधिकारी केशव सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री भार्गव ने कहा कि इन मशीनों से शहर की प्रमुख सडकों को साफ करने का कार्य किया जायेगा। स्वच्छता के लिए मानव संसाधन के साथ ही मशीनों से भी शहर मे साफ सफाई की जायेगी। 

जिससे शहर की सड़कों से धूल मिट्टी साफ हो जायेगी, इससे प्रदूषण में भी कमी आयेगी। निगमायुक्त श्री भार्गव ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में शहर को अब्बल बनाने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुसार निगम द्वारा सभी आवश्यक संसाधनों के माध्यम से निगम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा कचरे का संग्रहण एवं डिस्पोजल किया जा रहा है। इसी क्रम में निगम द्वारा 3 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें क्रय कर ली गई हैं, जिनसे अब शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई कराई जायेगी। पहले किराए की 2 मशीनों से सफाई कराई जा रही थी। इन मशीनों द्वारा लगभग 18 किमी के क्षेत्र की फोरलेन सडकें साफ होगी। जिसमें प्रत्येक मशीन 6 किमी के 4 चक्कर लगाएगी। इस प्रकार एक मशीन द्वारा लगभग 25 किमी सडक की सफाई प्रतिदिन की जाएगी। 

जिसमें मशीन क्रमांक 1 द्वारा तानसेन होटल से राजमाता तिराहा, सचिन तेन्दुलकर मार्ग सिरोल चैराहे तक, इसके बाद पटेल नगर, उपमन्यु मार्ग, विश्वविद्यालय रोड क्रोसिंग तक तथा एसबीआई रोड लेते हुए वापिस तानसेन होटल आएगी। मशीन क्रमांक 2 द्वारा राजमाता चैराहे से एजीपुल होते हुए विवेकानंद तिराहा, चेतकपुरी गेट से माधव नगर गेट वापिस नाका चन्द्रवदनी होते हुए झांसी रोड बस स्टेन्ड से वपिस चेतकपुरी होते हुए महलगेट तक, कटोराताल शीतला सहाय प्रतिमा से राजपाएगा मार्ग हाॅस्पिटल रोड, दालबाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार, केआरजी काॅलेज से महावीर भवन कम्पू, जेएएच कैम्पस से वापिस कटोराताल चैराहे तक। मशीन क्रमांक 3 द्वारा स्टेशन तिराहे से बस स्टेन्ड, केवी विद्यालय, आकाशवाणी से नया पडावपुल, एलआईसी तिराहा, बसंत बिहार, रंगमहल से माधव नगरगेट, बैजाताल, मोतीतबेला, जलविहार होते हुए वापिस एलआईसी तिराहे से फूलबाग चैराहे तक रोड की सफाई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा कराई जायेगी।

Comments