ग्वालियर पुलिस गाना गाकर कर रही है लोगों को जागरूक

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार....

ग्वालियर पुलिस गाना गाकर कर रही है लोगों को जागरूक


ग्वालियर। कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा लोगों को अलग-अलग तरीकों से जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 07.04.2020 को लाॅकडाउन के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस के जवानों ने कोराना हेलमेट पहनकर डीबी सिटी में अभियान चलाया। इस दौरान मोटीवेशनल स्पीकर संजय धूपड़ एवं सूबेदार हिमांशु तिवारी द्वारा कोराना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये गाना गाया।

जिसे डीबी सिटी के रहवासियों द्वारा काफी सराहा गया एवं डीबी सिटी के लोगों द्वारा इस दौरान अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर पुलिस जवानों की ताली बजाकर हौसला अफजाई की। ग्वालियर पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिये निरन्तर नये-नये प्रयास कर रही है।

आज हजीरा चैराहे पर संत कृपालसिंह जी द्वारा ड्यूटी के दौरान गर्म पानी पीने के लिये पुलिस कर्मियों को गर्म पानी की 200 बोतल बांटी गई। संत कृपाल सिंह जी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की तारीफ की साथ ही उन्होने कहा कि इस लड़ाई में पुलिस को उनके सहयोग की आवश्यकता होती है तो वह सदैव तैयार हैं। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा  रवि भदौरिया एवं क्राईम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Comments