GNews 24 : विश्व पुस्तक मेले में डॉ.मनीषा गिरी की पुस्तक "उठो, हुआ सबेरा" हुआ विमोचन !

 प्रगति मैदान नयी दिल्ली में आयोजित ...

विश्व पुस्तक मेले में डॉ.मनीषा गिरी की पुस्तक  "उठो, हुआ सबेरा" हुआ विमोचन !

 नई दिल्ली। प्रगति मैदान नयी दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में ग्वालियर की  डॉ.मनीषा गिरी की पुस्तक  "उठो, हुआ सबेरा" का विमोचन हुआ। यह विमोचन स्टैण्डर्ड  पब्लिशर्स इंडिया (लि) के हॉल नं.6 में स्टॉल, सं--w-11पर किया गया। इस  अवसर  पर सुविख्यात साहित्यकार डॉ.ओम निश्चल, लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राहुल, स्टैण्डर्ड पब्लिशर्स इंडिया(लिमिटेड) नयी दिल्ली के यशस्वी निदेशक महेन्द्र वशिष्ठ, पुस्तक की लेखिका कवयित्री/ लेखिका डॉ. मनीषा गिरी व अन्य साहित्य-सेवी भी मौजूद रहे। 

डॉ. निश्चल ने कृति की आकर्षक साज-सज्जा और कविता-कथ्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चो के लिए विशेष प्रेरणात्म बताया। डॉ.मनीषा की लोकार्पित कृति पर प्रकाश डालते हुए डॉ.राहुल ने कहा,यह कृति बच्चों में राष्ट्रीय और नैतिक मूल्यों का भाव-बोध जाग्रत करने की नयी दृष्टि- दिशा देती है। महेन्द्र वशिष्ठ ने एक पुस्तक क्रय-करते हुए कवयित्री को नकद राशि-प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।यह पुस्तक साहित्य भूमि,प्रकाशन, नयी दिल्ली से सद्य प्रकाशित हुई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments