G News24 : शहरी क्षेत्र में दो कॉलोनियों के विरूद्ध हुई निगम ने की कार्रवाई !

 अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर ...

शहरी क्षेत्र में दो कॉलोनियों के विरूद्ध हुई निगम ने की कार्रवाई !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। ग्वालियर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश पर गुरुवार को दो अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। 

नगर निगम सीमा अंतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। कॉलोनाइजरों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश, ग्वालियर एवं नगर निगम ग्वालियर की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जा रहे थे। जिन पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले द्वारा विकास कार्यों को हटाया गया। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि अवैध कालोनियों पर कार्रवाई के अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में चिन्हित 58 कालोनियों में से ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत 4 कालोनियों पर विगत दिवस को कार्यवाही की गई थी। उसी चरण अंतर्गत 2 अवैध कालोनियों पर आज  दिनांक 29 जनवरी 2026 को  वार्ड 62 के ग्राम पदमपुर खेरिया एवं मुरार के सर्वे क्रमांक 103/1,103/2, 151, 169/1,169/2, 171/1, 171/2, 171/3 कुल रखवा 1.682 हेक्टेयर (लगभग 8 बीघा) पर अवैध कॉलोनी का विकास कर सड़क सीवर बाउंड्री एवं विद्युत पोल आदि निर्मित किए गए थे। जिन्हें हटाने की कार्यवाही की गई तथा एक कॉलोनाइजर को विकास अनुज्ञा लेने के उपरान्त ही कार्य करने हिदायत दी गई। 

आज की कार्रवाई के दौरान सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी राजू गोयल, भवन निरीक्षक उत्पल भदौरिया एवं मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान तथा पुलिस बल सहित कार्यवाही में उपस्थित रहे।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments