पानी की जाँच कर दिशा निर्देश भी दिए...
गंदे पानी की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण करने पहुँचीं कलेक्टर
ग्वालियर। सीएम हेल्प लाइन पर गंदे पानी की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर रूचिका चौहान ने लक्ष्मण तलैया पहुंचकर वस्तुस्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से चर्चा की और उनके घर के अंदर जाकर पानी चैक किया। निरीक्षण से पूर्व गंदे पानी की समस्या का पीएचई विभाग द्वारा निराकरण कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित पीएचई विभाग का अमला मौजूद रहा।
कलेक्टर रूचिका चौहान ने निर्देश दिए हैं कि गंदे पानी एवं सीवर की समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्काल निराकरण किया जाए, इसमें जरा भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मण तलैया के नीचे डीपीएस स्कूल के पास गंदा पानी आने की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की गई थी।
शिकायत का पता चलने पर कलेक्टर रूचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीपीएस स्कूल के आसपास क्षेत्रवासियों से चर्चा की और वस्तुस्थिति को जाना। इसके बाद उन्होंने लोगों के घरों में पहुंचकर बर्तनों में रखे पानी को चैक किया। निरीक्षण के दौरान पानी साफ मिला। इसके बाद कलेक्टर ने लक्ष्मण तलैया स्थित पानी की टंकी का निरीक्षण किया। पानी की टंकी की सफाई कुछ दिन पूर्व ही की गई थी।
कलेक्टर ने पानी की टंकी सफाई की तिथि डालने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्देष दिए है कि हर छह माह में पानी की टंकी की सफाई की जानी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने लक्ष्मण तलैया पर सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और उसकी रंगाई पुताई आदि करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शीलनगर में डाली जा रही पानी की लाइन का निरीक्षण भी किया। साथ ही क्षेत्रवासियों से बात की। कलेक्टर ने पानी की लाइन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।









0 Comments