G NEWS 24 : निगम ने एयर फोर्स के पास बनी कॉलोनियों की अवैध बाउंड्री वॉल हटवाई

अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्यवाही जारी...

निगम ने एयर फोर्स के पास बनी कॉलोनियों की अवैध बाउंड्री वॉल हटवाई

ग्वालियर। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कॉलोनाइजरों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश, ग्वालियर एवं नगर निगम ग्वालियर की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जा रहे थे। जिन पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले द्वारा विकास कार्यों को हटाया गया। 

भवन अधिकारी राजू गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एयरफोर्स स्टेशन महाराजपुरा, ग्वालियर के द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय तथा अपर आयुक्त टी प्रतीक राव द्वारा दिए निर्देश पालन में आज दिनांक 9 जनवरी 2026 को ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम गिरगांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर एयर फोर्स स्टेशन परिसर की बाउंड्री से 100 मीटर की परिधि में निर्मित पीतांबरा वैली कॉलोनी की बाउंड्री वॉल हटवाई गई तथा अन्य दो स्थान एयर फोर्स स्टेशन की बाउंड्री से लगी हुई अवैध कॉलोनी गिरगांव के सर्वे क्रमांक 202/3, 996/1, 996/2/1, 996/2/2, 997/1, 997/2/1, 997/2/2, 100/1, 1001/2 कुल रकवा 1.68 हेक्टेयर (लगभग 8 बीघा) भू स्वामी विजय शर्मा, फकुर्रूदीन खां, निरंजन सिंह, दिनेश सिंह एवं जबर सिंह आदि द्वारा निर्मित कॉलोनी में सड़कों, सीवर लाइन, बाउंड्री आदि हटाई गई एवं रामकिशन गुर्जर एवं अन्य परिजनों द्वारा स्टेशन परिसर की बाउंड्री के पास निर्मित पाटोरों को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, भवन निरीक्षक उत्पल भदोरिया तथा मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान आदि पुलिस बल सहित उपस्थित रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments