लापरवाही पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं डबरा, हस्तिनापुर CBMO को नोटिस...
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
ग्वालियर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार ग्वालियर में कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई , बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रमो एवं योजनाओं की समीक्षा की , बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा केज् दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सभी बच्चों के आधार कार्ड का सत्यापन करने के निर्देश दिए, उन्होंने ठिगने बच्चो को मल्टीविटामिन टेबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपासना राय ने बताया कि अभी मल्टीविटामिन की कुछ उपलब्धता कम है जिस पर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह से कमी का कारण पूछा तो डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि दवा के ऑर्डर दे दिए गए हैं शीघ्र ही सप्लाई कर दी जाएगी, उन्होंने कुपोषण की समीक्षा भी की एवं निर्देश दिए कि हस्तिनापुर के आस-पास एवं अन्य जगहों पर भी कुपोषित बच्चे पाये जाते हैं उन्होंने भी ट्रेस (खोजकर) उनका उपचार करायें साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नाश्ता एवं खाना समय पर मिले और नाश्ता एवं खाने के समूह की स्वयं की किचिन हो एवं उसकी लुकेशन एसडीएम सहित सभी अधिकारियों को उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर डीपीओ से पूछा तो डीपीओ उपासना राय ने बताया कि सम्पर्क एप पर शत् प्रतिशत उपस्थिति लगाने के निर्देश दिए हैं जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपासना राय ने बताया कि हस्तिनापुर में टीकाकरण कम हुआ जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीबीएमओ हस्तिनापुर को नोटिस देने के निर्देश बैठक में दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में गर्भवती महिलाओं पंजीयन की लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपलब्धि 15 में बढ़ाने के निर्देश दिए, बैठक में एसएनसीयू, एनआरसी, एनसीडी, टीकाकरण, मलेरिया,टी.बी.,सीडीआर, एमडीआर, रोगी कल्याण समिति आदि की विस्तार से समीक्षा की साथ ही सीडीआर का संभाग का कम्परेटिव बनाया जाये एवं बनाने की जिम्मेदारी एम एण्ड ई. ओ. को दी गई, साथ ही सीडीआर की समीक्षा के लिए सम्मति सिविल सर्जन डॉ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में बनाई जाये। बैठक में जनवरी, फरवरी, मार्च में चलने वाले खसरा रुबेला अभियान पर चर्चा हुई जिस के प्रचार प्रसार के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने कार्यक्रम के लक्ष्यो की शत-प्रतिशत उपलब्धी जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में जूही गर्ग संयुक्त कलेक्टर, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर जूही गर्ग ने एनसीडी कार्यक्रम में हितग्राहियों की स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही स्क्रीनिंग में डबरा एवं हस्तिनापुर ने काम संतोषजनक न करने पर डबरा एवं हस्तिनापुर के सीबीएमओ को नोटिस देने के निर्देश दिए ।









0 Comments