अन्य बारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी...
कोचिंग जा रहे युवक का मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को माधौगंज पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर। फरियादी मनोज कुमार शाक्य निवासी शिव कालोनी गुढा थाना माधौगंज ने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 24.01.26 को शाम को मेरा लड़का ऋषभ शाक्य उम्र 14 साल घर से पैदल गुढा पुलिया से होता हुआ कोचिंग जा रहा था, जैसे ही वह गैस गोदाम के पास पहुंचा और मेरा फोन आने से वह अपने मोबाइल से मुझसे बात कर रहा था तभी पीछे से एक मोटर सायकिल एमटी यामाहा से दो लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने मेरे लड़के का नथिंग कंपनी का मोबाइल झपट्टा मारकर लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना माधौगंज में अप.क्र. 24/26 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) सुमन गुर्जर को थाना माधौगंज पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की पतारसी कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में प्रभारी सीएसपी लश्कर चन्द्रभान सिंह चढार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधौगंज उप निरीक्षक दिव्या तिवारी के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये और तकनीकी टीम तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
दौराने विवेचना तकनीकी सहायता व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण के दोनों आरोपी मोटर साइकिल लिये बारह बीघा मरघट के पास मोबाइल को बैचने की फिराक में खड़े हें उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया तो दो लड़के मोटर साइकिल लिये खड़ दिखे, जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल स्टार्ट करने लगे लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेरकर उन्हे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ किशन माहौर तथा दूसरे ने अभिषेक कुशवाह बताया।
पूछताछ में पकड़े गये आरोपी अभिषेक उर्फ किशन माहौर ने बताया कि यामाहा एमटी15 मोटर साइकिल को तीन माह पूर्व आकाश कुशवाह निवासी मिली फैक्ट्री के पास गिरवाई से 50 हजार रूपये में खरीदा था। लेकिन मोटर साइकिल को अभी तक अपने नाम नही कराया है। मैने व अभिषेक कुशवाह ने इसी मोटर साइकिल से बेटी बचाओ तिराहा पर एक लड़के के हाथ से मोबाइल छीन लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी अभिषेक कुशवाह की तलाशी लेने पर उक्त छीना गया मोबाइल उससे जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों ने उक्त घटना कारित करना बताया। थाना माधौगंज पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को विधिवत अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त किया जाकर अन्य बारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपीगण -
- अभिषेक कुशवाह पुत्र भानसिंह कुशवाह उम्र 19 साल निवासी नादरिया की माता रोड़ काका गार्डन के पास गुढ़ा ग्वालियर।
- किशन उर्फ अभिषेक माहौर पुत्र रामबाबू उम्र 22 साल निवासी निम्मा जी की खो जनकगंज हाल चन्ना कोठा कम्पू जिला ग्वालियर।










0 Comments