G News 24 : बांग्लादेश में एक और हिन्दू युवक चंद्र भौमिक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया !

 गैरेज में सोते समय हत्यारों ने सटर के नीचे से पेट्रोल उड़े लकर आग लगाकर मार डाला ...

बांग्लादेश में एक और हिन्दू युवक चंद्र भौमिक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया !

बांग्लादेश के नरसिंहदी जिले में एक 23 वर्षीय हिंदू युवक चंचल चंद्र भौमिक को सोते हुए जिंदा जलाकर मार दिया गयाचंचल भौमिक कुमिला जिले के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी थे और एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में काम करते थेअपराधियों ने वर्कशॉप के शटर के नीचे से आग लगाई, जिससे पेट्रोल और ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैल गई

बांग्लादेश। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब एक और हिंदू को निशाना बनाया गया है. बांग्लादेश के नरसिंहदी जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने एक 23 वर्षीय हिंदू युवक, चंचल चंद्र भौमिक को सोते समय जिंदा जलाकर मार डाला. यह घटना शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात शहर के पुलिस लाइंस इलाके में हुई. मृतक चंचल, कुमिला जिले के बरुड़ा उपजिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले खोकन चंद्र भौमिक के बेटे थे. वह नरसिंहदी पुलिस लाइंस क्षेत्र के 'खानाबाड़ी मस्जिद मार्केट' में स्थित एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप (गैरेज) में काम करते थे.

सोते हुए कर दिया आग के हवाले

शुक्रवार रात को काम खत्म करने के बाद चंचल थकान के कारण वर्कशॉप के अंदर ही सो गए थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर के नीचे से आग लगा दी. वर्कशॉप के अंदर पेट्रोल, मोबिल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ भारी मात्रा में मौजूद थे, इसलिए आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया. चंचल को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दम घुटने व जलने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है...

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग जानबूझकर दुकान के शटर में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. नरसिंहदी सदर मॉडल थाने के प्रभारी निरीक्षक ए आर एम अल मामून ने बताया, 'मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन जांच कर रही है. हमने शव को बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है. दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं.'

Reactions

Post a Comment

0 Comments