G NEWS 24 : ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल और रायसेन की टीमें पहुंची फाइनल में

राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत...

ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल और रायसेन की टीमें पहुंची फाइनल में

ग्वालियर। राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत शुक्रवार को हॉकी का प्री क्वार्टर एवं क्वार्टर फाइनल मैच में ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल एवं रायसेन की टीमें फाइलन में पहुंची है। वहीं पिटृटू गेम के फाइलन में इंदौर पुरूष एवं महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बाजी मारी है। 31 जनवरी को महिला हॉकी एवं बैटमिंटन का फाइलन कम्पू स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत ग्वालियर में 28 से 31 जनवरी तक महिला हॉकी, बैडमिंटन एवं पिटटू गेम का आयोजन किया जा रहा है। 

हॉकी के प्री क्वार्टर मैच में गुना ने उज्जैन को 3-0 से हराया, जबकि सागर ने बैतुल को 6-1 से हराया। इसी प्रकार शिवपुरी ने इंदौर को 5-0 से हराया, वहीं रायसेन ने नर्मदापुरम को 3-0 से हराया है। क्वार्टर फाइलन मैंच में ग्वालियर ने गुना को 11-0 से हराया। इसी प्रकार शिवपुरी ने जबलपुर को 2-1 से हराया है, जबकि भोपाल ने सागर को 2-1 से हराया। इसी प्रकार रायसेन ने मंदसौर को 2-1 से हराया है। जबकि पिटटू गेम के पुरूश वर्ग में इंदौर ने जबलपुर को फाइलन में 54 पाइंट से हराकर स्वर्ण पदक जीता है, जबकि जबलपुर को रजत एवं नर्मदापुरम को कास्य पदक मिला। 

वहीं महिला वर्ग में इंदौर ने जबलपुर को 51 पाइंट से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया , जबकि जबलपुर को रजत पदक से संतोश करना पड़ा। वहीं शहडौल को कांस्य पदक मिला है। मैडल सेरेमनी में अतिथि के रूप में अध्यक्ष राष्ट्रीय पिटृटे खेल संघ हरिनारायण राव यादव, कोशाध्यक्ष, राष्ट्रीय पिटृटे खेल संघ सूरज कैरी, अरविंद शर्मा जिला कोषालय अधिकारी, प्रशांत कुमार कुशवाह संभागीय खेल अधिकारी मुरैना विषेश रूप से उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments