वर्ष 2025-26 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु...
विशेष सम्पत्तिकर वसूली शिविर का आयोजन आज
ग्वालियर। सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति के लिए कॉलोनियांे, मार्केट, मल्टीयों तथा विभिन्न स्थानों पर संपत्ति कर वसूली शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से ऐसे रहवासी जिनके पास भवन की रजिस्ट्री नहीं है केवल नोटरी है या काबिज है उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वह काविज की रसीद पर संपत्ति कर जमा करा सकते हैं। अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 के लंबित सम्पत्तिकर वसूल किए जाने हेतु कॉलोनियों, मार्केट आदि जगहों पर कैंप आयोजित कर सम्पत्तिकर जमा कराया जा रहा है। जिसके तहत 31 जनवरी 2026 को विभिन्न स्थानों पर सम्पत्तिकर शिविर आयोजित किए जाएगें। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा।
सम्पत्तिकर शिविर जिसमें वार्ड 20 के लिए हरिसिंह मकान के पास पिंटो पार्क, वार्ड 30 त्रिवेणी अपार्टमेंट के पास पटेल नगर, वार्ड 15 के लिए बीजासेन माता मंदिर के पास न्यू संजय नगर, वार्ड 5 परवरिश स्कूल के पास जोधूपुरा, वार्ड 58 के लिए डॉ. एस एम तिवारी भवन के सामने श्रीराम कॉलोनी, वार्ड 6,9,10 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 02 पर, वार्ड 55 अवाडपुरा कब्रिस्तान मजिस्द के पास, वार्ड 35 वावन पायगा नई सड़क, वार्ड 37 साहिबा की बगिया गुप्तेश्वर रोड, वार्ड 41 टोपे वाला मोहल्ला जीवाजीगंज, वार्ड 38 हीरा भूमियां पलिस चौकी, वार्ड 8 दीवान पत्थर फड के पास मरघट रोड, वार्ड 17 केशर अपार्टमेंट रेसकोर्स रोड, वार्ड 11,13,14 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 पर, वार्ड 33 के लिए लक्ष्मण तलैया, वार्ड 2 के लिए सुरेश चौहान जी के घर के पास, वार्ड 31 के लिए अमरकंटक अपार्टमेंट, वार्ड 32 सृष्टि अपार्टमेंट नंदनी टॉवर के पास, वार्ड 1 आरआर टॉवर, वार्ड के लिए इन्द्रा कॉलोनी कोटेश्वर रोड, वार्ड 3 के लिए गुरूकुल अपार्टमेंट विनय नगर, वार्ड 61 के लिए गुलाबपुरी बडागांव, वार्ड 64 के लिए पुरानी छावनी, वार्ड 50 के लिए कृष्णा मॉल रॉक्सी टॉकीज के सामने, वार्ड 52 के लिए प्रीतम पुरम कॉलोनी, वार्ड 54 के लिए टोंटा की बजरिया, वार्ड 56 के लिए बघेल छात्रावास के सामने चौराहा नहरवाली माता रोड, वार्ड 62 के लिए शीतलापुरम, वार्ड 65 के लिए सरदार की मल्टी अजयपुर, वार्ड 21 के लिए सीताराम कॉलोनी परिवार डेरी, वार्ड 22 के लिए सिद्धार्थ नगर, वार्ड 23 के लिए पिप्पल मेडीकल, वार्ड 36 के लिए बकरा मंडी, वार्ड 27 के लिए राम नगर मुरार, वार्ड 28 के लिए कुम्हरपुरा प्रजापति धर्मशाला, वार्ड 48 के लिए बजरंग गढ पुलिया सिंकदर कम्पू एवं वार्ड 29 के लिए महलगांव इमाम बाडा पर शिविर आयोजित किए जाएगें।










0 Comments