जिला लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक सम्पन्न...
औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का विभागीय अधिकारी तत्परता से करें निराकरण
ग्वालियर। जिले में संचालित विभिन्न उद्योगों एवं शासन के विभागों के बीच समन्वय एवं उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिये जिला लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक एमपीआईआईडीसी की कार्यकारी संचालक अनीशा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एमपीआईआईडीसी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में जिले में संचालित विभिन्न उद्योगों से संबंधित प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न विभागों के समन्वय से किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकारी संचालक अनीशा श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्यायें हैं उनके निराकरण का कार्य तत्परता से किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी विभागीय अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य को गति प्रदान करें।
कार्य के दौरान यदि किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लया जाए। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उद्योगों के विकास के लिये किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ विभागीय स्तर पर आपसी समन्वय के संबंध में कई मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विभाग के माध्यम से औद्योगिक विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।










0 Comments