G NEWS 24 : प्रधानमंत्री ने किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ

अब रेडी पटरी वाले भी ले सकेंगे लाभ...

प्रधानमंत्री ने किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ

ग्वालियर। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण एवं पीएम स्व निधि योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड वितरण कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम से किया गया। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण बाल भवन के सभागार में किया गया। जिसमें शहर के 200 से अधिक पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना एवं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद किया।

बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा सभी पात्र विक्रेताओं को क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई एवं वर्तमान में पुनर्गठन पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण के एक-एक पथ विक्रेता को सांकेतिक रूप से हितलाभ वितरण किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थिति पत्र विक्रेताओं का कार्यक्रम में ही क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए क्रिकेट कार्ड आवेदन करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। 

साथ ही उद्यान की विभाग से उपस्थित उद्यान की विस्तार अधिकारी रश्मि रजक द्वारा प्रधानमंत्री सूचना खाद संस्करण इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए पीएमएफएमई योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आप इस योजना के अंतर्गत एक लाख से एक करोड़ तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 35 प्रतिशत अनुदान एवं अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी की वित्तीय सहायता के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यवसाय सहयोग किया जाता है। 

जिस किसी पथ विक्रेता या छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले सभी रेडी पटरी भाइयों को अपना व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा अवसर है इसका लाभ लेने के लिए उद्यानकी विभाग मेला ग्राउंड रोड पर आकर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन दीपक झा प्रभारी डे एन यू एल एम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उद्यान विस्तार अधिकारी रश्मि रजक, नोडल अधिकारी पीएम स्वनिधि सुरेश मालवीय, सिटी मिशन मैनेजर संदीप राजपूत, वेद सिंह राजपूत, सोहन मूसलगांवकर एवं सामुदायिक संगठक शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments