स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती पखवाड़े के अन्तर्गत व्याख्यान माला का आयोजन...
राष्ट्र निर्माण में युवाओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन भी अत्यंत आवश्यक : ऋषभानंद महाराज
ग्वालियर। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एवं अध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्य अतिथि ऋषिभानंद जी महाराज आदर्श गोशाला लाल टिपारा उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि शशिदत्त गगरानी सदस्य, शासी निकाय म.प्र. जन अभियान परिषद मौजूद थे, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश अग्रवाल ने की।
महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरीश अग्रवाल ने कहाकि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना, आध्यात्मिक मूल्यों एवं ग्राम विकास के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील बरुआ ने कहाकि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान जनभागीदारी के माध्यम से समाज में नैतिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाने की प्रभावी पहल है।संत ऋषिभानंद महाराज ने कहाकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों का मार्गदर्शन भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब ज्ञान का दीप जलता है तो अज्ञान स्वतः दूर हो जाता है।
मुख्य वक्ता अजय शर्मा स ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहाकि उन्हें आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं राष्ट्रसेवा को जीवन का लक्ष्य रखना चाहिए। शशिदत्त गगरानी ने कह कि भारत का अरुणोदय हो चुका है और अब ग्रामोदय का समय है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद ग्वालियर के समस्त विकासखंड समन्वयक, नवांकुर संस्थाएं, मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियां, सी.एम.सी. एल.डी. पी के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय स्वैच्छिक संगठन आदि उपस्थित रहे।










0 Comments