संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत शिविर 23 जनवरी को...
संकल्प से समाधान अभियान में अब तक जमा हुए 4792 आवेदन
ग्वालियर। संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत केन्द्र एवं मध्य प्रदेश शासन की 106 योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के उद्देश्य से वार्ड 3,4,8,9,13,16 एवं 32 में आज गुरुवार को शिविर आयोजित किए गए। इसके साथ ही कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर भी लोगों से आवेदन लिए गए। जिसमें आज संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत 700 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन, घर-घर जाकर एवं जोन कार्यालय पर आमजनों द्वारा जमा कराये गए आवेदनों के अंतर्गत अभी तक 12 जनवरी से कुल 4792 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत दिनांक 23 जनवरी 2026 को वार्ड 5 के लिए मोतीझील बदनापुरा, वार्ड 10 के लिए आऊखाना, वार्ड 15 के लिए राठौर चौक गदाईपुरा, वार्ड 14 के लिए सेवा नगर पार्क, वार्ड 17 के लिए आरा मील, वार्ड 33 के लिए लक्ष्मण तलैया सामुदायिक भवन, वार्ड 36 के लिए बकरा मंडी गेंडे वाली सड़क पर शिविर आयोजित किए जाएगें।










0 Comments