G News 24: वार्ड 1,2,6,7,11,12 एवं 31 में संकल्प से समाधान शिविर आज !

 संकल्प से समाधान अभियान के तहत ...

वार्ड 1,2,6,7,11,12 एवं 31 में संकल्प से समाधान शिविर आज !

ग्वालियर। संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत केन्द्र एवं मध्य प्रदेश शासन की 106 योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा 12 जनवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम सीमांतर्गत 66 वार्डों में दिनांक 20 जनवरी से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर भी लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। साथ ही नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन जमा करा सकते हैं। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प से समाधान अभियान अंतर्गत शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन, घर-घर जाकर एवं जोन कार्यालय पर आमजनों द्वारा जमा कराये गए आवेदनों के अंतर्गत अभी तक कुल 2232 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

दिनांक 20 जनवरी 2026 से विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 20 जनवरी 2026 को वार्ड 01 के लिए बहोडापुर रामाजी का पुरा, वार्ड 6 के लिए बमभोले की बगिया, वार्ड 7 के लिए इंद्रा नगर, वार्ड 11 के लिए पुरानी पुलिस चौकी हजीरा, वार्ड 12 के लिए जती की लाइन, वार्ड 31 के लिए श्री कृष्ण धर्मशाला, वार्ड 02 के लिए नवीन आंगनवाडी घोशीपुरा पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

दिनांक 22 जनवरी 2026 को वार्ड 4 के लिए चंदन नगर कोटेश्वर, वार्ड 9 के लिए कैथ वाली बगिया, वार्ड 8 के लिए नरसिंह नगर शमशान रोड, वार्ड 13 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4, वार्ड 16 के लिए रेशम मिल, वार्ड 32 के लिए सामूदायिक भवन लक्ष्मीबाई कॉलोनी, वार्ड 3 के लिए राजीव गांधी सामूदायिक भवन पर शिविर आयोजित किए जाएगें। 

दिनांक 23 जनवरी 2026 को वार्ड 5 के लिए मोतीझील बदनापुरा, वार्ड 10 के लिए आऊखाना, वार्ड 15 के लिए राठौर चौक गदाईपुरा, वार्ड 14 के लिए सेवा नगर पार्क, वार्ड 17 के लिए आरा मील, वार्ड 33 के लिए लक्ष्मण तलैया सामुदायिक भवन, वार्ड 36 के लिए बकरा मंडी गेंडे वाली सड़क पर शिविर आयोजित किए जाएगें। 

दिनांक 27 जनवरी 2026 को वार्ड 18 के लिए मंगल भवन, वार्ड 20 के लिए आदर्श कॉलोनी पार्क, वार्ड 21 के लिए नारायण विहार कॉलोनी, वार्ड 24 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 11, वार्ड 45 के लिए माधव डिस्पेंसरी, वार्ड 57 के लिए ओफो की बगिया, वार्ड 29 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 14 पर शिविर लगाये जाएगें। 

दिनांक 30 जनवरी 2026 को वार्ड 19 के लिए पिंटू पार्क सूर्य विहार, वार्ड 26 के लिए मदन मोहन मंदिर, वार्ड 22 के लिए नेहरू पार्क , वार्ड 28 के लिए पुराना जिला पंचायत कार्यालय , वार्ड 56 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 12, वार्ड 58 के लिए निर्धन नगर, वार्ड 60 के लिए हुरावली शासकीय विद्यालय पर शिविर लगाये जाएगें।

दिनांक 02 फरवरी 2026 को वार्ड 25 के लिए अल्पना टॉकीज, वार्ड 27 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 9, वार्ड 23 के लिए कबीर आश्रम, वार्ड 30 के लिए थाटीपुर पानी की टंकी पर शिविर लगाये जाएगें। 

दिनांक 3 फरवरी 2026 को वार्ड 59 के लिए केदारपुर मढइया, वार्ड 34 के लिए रामबाग कॉलोनी शिंदे की छावनी, वार्ड 35 के लिए सूबे की गोठ, वार्ड 38 के लिए हीरा भूमिया, वार्ड 40 के लिए भूरे बाबा की बस्ती, वार्ड 44 केलिए निगम मार्केट खुर्जेवाला मोहल्ला, वार्ड 47 के लिए बापू डण्डी की गोठ किन्नर वाला चौक, वार्ड 52 के लिए नादरिया की माता पर शिविर लगाये जाएगें।   

दिनांक 6 फरवरी 2026 को वार्ड 42 के लिए नई सड़क हरिनिर्मल टॉकीज, वार्ड 43 के लिए अग्रसेन पार्क दौलतगंज, वार्ड 37 केलिए संजय नगर, वार्ड 41 के लिए छत्री मंडी, वार्ड 39 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17, वार्ड 49 के लिए नया पुरा स्कूल, वार्ड 46 के लिए टापू मोहल्ला पार्क, वार्ड 50 के लिए गोरखी स्काउट गाइड, वार्ड 48 के लिए मामा का बाजा बड वाली चौकी के पास, वार्ड 51 के लिए मॅस्कॉट हॉस्पिटल के सामने बरार समाज, वार्ड 53 के लिए सिकंदर कंपू चौराहा पार्क मंगल मैरिज गार्डन के सामने, वार्ड 54 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 21 पर शिविर आयोजित किए जाएगें। 

दिनांक 20 फरवरी 2026 को वार्ड 61 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 22 खुरैरी, वार्ड 63 के लिए रूद्र पुरा, वार्ड 65 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 24, वार्ड 66 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 25 पर शिविर आयोजित किए जाएगें। 

दिनांक 23 फरवरी 2026 को वार्ड 62 के लिए गिरगांव, वार्ड 64 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 23 पर शिविर आयोजित किए जाएगें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments