थाना मोहना पुलिस की वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही...
थाना मोहना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़कर उनसे 04 मोटर सायकिलें बरामद की !
ग्वालियर। 18 जनवरी 2026 को थाना मोहना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एनएच 46 माधवपुरा रोड़ टीकला मोहना पर दो लड़के चोरी की मोटरसाइकिलें लिये बेचने की फिराक से दो लोग खडे़ हुये हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयराज कुबेर द्वारा थाना मोहना पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मौके पर मुखबिर के बताये हुलिये के 02 लडके 02 मोटरसाइकिलों पर बैठे हुये दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में एक ने अपना नाम आकाश परिहार पुत्र गिर्राज परिहार उम्र 27 साल निवासी शिवहरे कॉलोनी मोहना तथा दूसरे ने इरफान उर्फ पानी पुत्र सफीख मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी वैभलपुर कॉलोनी मेला ग्राउण्ड मोहना का होना बताया। पकड़े गये दोनों संदिग्धों के पास से मिली एक बिना नंबर की बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल व एक प्लैटिना मोटरसाइकिय के संबंध में दस्तावेज चाहे तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, जब पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होने शहर के अलग-अलग स्थानों से 04 मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया।
पुलिस टीम ने आरोपी आकाश आकाश परिहार के कब्जे से चोरी की गई 03 मोटरसाईकिलें बिना नम्बर की जिनके नम्बर चेक करने पर एक बजाज डिस्कवर क्र0- एमपी33-एमडी-2955, एक हीरो स्पलेन्डर क्र0- एमपी07-जेडए-5504 व एक हीरो स्पलेन्डर प्लस क्र0- एमपी07-जेड़बी-3638 को जप्त किया गया एवं आरोपी इरफान उर्फ पानी के कब्जे से एक बिना नम्बर की प्लेटिना मोटर साईकिल चैक करने पर मोटर साईकिल का रजिस्टेशन नम्बर एमपी30-एमटी-9137 जप्त की गई। पकड़े गये दोनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की कुल 04 मोटरसाईकिल कीमती लगभग 03 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये दोनों वाहन चोरों के खिलाफ थाना मोहना में अप0क्र0-06/26 धारा 317(4),317(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से बरामद 04 मोटर सायकिलों में से थाना मोहना में बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल, थाना चीनोर में हीरो स्पलेन्डर, थाना पड़ाव में हीरो स्पलेन्डर प्लस व बजाज प्लैटिना मोटर सायकिल की चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं। इनसे अभी तक चोरी की 04 मोटर सायकिलें कीमती लगभग 03 लाख रूपये की जप्त किया जा चूका है।
थाना प्रभारी मोहना निरी0 रशीद खान, उनि0 सरनाम सिंह परमार, सउनि0 प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि0 देवेन्द्र तोमर, सउनि0 राजेश तिवारी, प्रआर. अनिल तिवारी, आर. रोहित शिवहरे, आर. गम्भीर जाट, आर. रवि यादव, आर. रवि सूर्यवंशी, आर. सुनील धाकड, आर. देवेन्द्र सिसोदिया, आर. दिगम्बर जाट, आर. शैलेन्द्र यादव, आर. धर्मवीर सिंह, आर.चा. संजय रावत की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments