विधानसभा क्षेत्रवार टॉप थ्री बीएलओ होंगे सम्मानित...
सभी विधानसभा क्षेत्रों के अग्रणी बीएलओ को कलेक्टर ने दी शाबाशी
ग्वालियर। जिले में चल रहे एसआईआर (मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत ईएफ डिजिटाइजेशन में वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र भितरवार के मतदान केन्द्र क्रमांक-1 के बीएलओ नवाब सिंह धाकड़ पूरे जिले में पहले स्थान पर हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पूरी कर्तव्य परायणता के साथ एसआईआर कार्य करने के लिये श्री धाकड़ सहित जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बीएलओ को शाबाशी दी है। साथ ही सभी की सराहना की है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा है कि वर्तमान में जारी एसआईआर (मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रथम तीन बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 18 नवम्बर तक भितरवार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-1 के बीएलओ नवाब सिंह धाकड़ द्वारा अब तक 78.65 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है, जो जिले में सर्वाधिक है।
उनके मतदान केंद्र से कुल 637 मतदाता जुड़े हैं, जिनमें से 501 मतदाताओं के गणना पत्रक वे डिजिटाइज्ड कर चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण – रामसेवक सोलंकी (ईएफ डिजिटाइजेशन 52.12 प्रतिशत), ऊदल प्रजापति (ईएफ डिजिटाइजेशन 49.49 प्रतिशत) व अब्दुल रईस (ईएफ डिजिटाइजेशन 48.85 प्रतिशत)।
- विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर – रविकांत शर्मा (ईएफ डिजिटाइजेशन 29.72 प्रतिशत), हुकुमचंद (ईएफ डिजिटाइजेशन 28.40 प्रतिशत) व कुन्दनलाल डावरिया (ईएफ डिजिटाइजेशन 26.23 प्रतिशत)।
- विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व – अमरीश सिंह कंषाना (ईएफ डिजिटाइजेशन 32.73 प्रतिशत), नीतू बोहरे (ईएफ डिजिटाइजेशन 31.95 प्रतिशत) व प्रमिला जादौन (ईएफ डिजिटाइजेशन 31.25 प्रतिशत)।
- विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण – एमा रानी (ईएफ डिजिटाइजेशन 28.49 प्रतिशत), बलवंत सिंह (ईएफ डिजिटाइजेशन 23.22 प्रतिशत) व नरेश प्रजापति (ईएफ डिजिटाइजेशन 16.60 प्रतिशत)।
- विधानसभा क्षेत्र भितरवार – नवाब सिंह धाकड़ (ईएफ डिजिटाइजेशन 78.65 प्रतिशत), किलेदार सिंह (ईएफ डिजिटाइजेशन 62.75 प्रतिशत) व रानी पाठक (ईएफ डिजिटाइजेशन 56.25 प्रतिशत)।
- विधानसभा क्षेत्र डबरा – मनोज चौरसिया (ईएफ डिजिटाइजेशन 70.16 प्रतिशत), राम कुमार रावत (ईएफ डिजिटाइजेशन 55.03 प्रतिशत) व अरविंद कुमार साहू (ईएफ डिजिटाइजेशन 50.43 प्रतिशत)।










0 Comments