G NEWS 24 : कलेक्टर की मौजूदगी में डीबी सिटी में लगा मतदाता चौपाल सह शिविर

ऑनलाइन भरवाए विभिन्न मतदाताओं के फॉर्म...

कलेक्टर की मौजूदगी में डीबी सिटी में लगा मतदाता चौपाल सह शिविर

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति दी जा रही है। जिलेभर में मतदाता चौपाल एवं विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।  बीएलओ, सुपरवाइजर और कंप्यूटर ऑपरेटर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह काम कर रहे हैं। मंगलवार देर शाम विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत डीबी सिटी परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की मौजूदगी में मतदाता चौपाल सह शिविर लगाया गया।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मतदाताओं को एसआईआर के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। साथ ही फॉर्म भी भरवाए। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ, जनमित्र केन्द्र, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन सेंटर या चौपाल में मौजूद सहायता केन्द्र से मदद ले सकते हैं। डीबी सिटी में लगे शिविर में एसडीएम अतुल सिंह भी मौजूद थे। चौपालों और शिविरों में वर्ष 2003 की मतदाता सूची एवं वर्तमान मतदाता सूची को मेपिंग हेतु रखा गया है। 

बीएलओ द्वारा वर्ष 2003 की सूची में दर्ज मतदाताओं एवं उनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पहचानने में भी सहायता की जा रही है। साथ ही मौके पर ही ईएफ डिजिटाइजेशन का कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे एसआईआर प्रक्रिया को गति मिल सके। इन मतदाता चौपालों एवं शिविरों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को भी गणना फॉर्म भरने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह अभियान जिले में मतदाता जागरूकता बढ़ाने और सही-सटीक मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments