संभावित लंपी वायरस के लिये बंधौली गौशाला को बनाया आइसोलेशन सेंटर...
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत ने किया बंधौली सेंटर का अवलोकन
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में शुओं में संभावित लंपी रोग से लिपटने के लिये बंधौली गौशाला को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। आइसोलेशन सेंटर में पशु चिकित्सकों की देखरेख में संभावित लंपी वायरस के पशुओं की देखभाल की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने मंगलवार 18 नवमबर को शाम 6 बजे बंधौली गौशाला (आइसोलेशन सेंटर) का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संभावित लंपी वायरस से चार पशुओं के उपचार के संबंध में पूछताछ की। पशु चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि संभावित लंपी रोग से प्रभावित चार पशुओं में से तीन पशु पूर्णत: स्वस्थ हो गए हैं। एक पशु का पशु चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने पशु चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि आइसोलेशन सेंटर में पशु चिकित्सकों की देखरेख में संभावित लंपी वायरस से प्रभावित कोई भी पशु आता है तो उसका बेहतर उपचार किया जाए। पशु चिकित्सकों द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में पशुओं में संभावित लंपी वायरस से पशुओं की देखभाल के लिये पुख्ता प्रबंधन किए गए हैं। बंधौली गौशाला को आइसोलेशन सेंटर के रूप में बनाया गया है। इस सेंटर पर 24 घंटे पशु चिकित्सकों की देखरेख में पशुओं का उपचार किया जा रहा है।
गौशाला संचालन करने वाली समिति को पर्याप्त पानी, बिजली की व्यवस्था करने हेतु एवं सरपंच को नजदीक के गांवों में मुनादी करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग को प्रत्येक संदेही पशु की लोकेशन चिन्हित करने और उस क्षेत्र के आसपास टीकाकरण अभियान के तौर पर करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद मुरार, जिला पंचायत का स्टाफ, डॉक्टर्स एवं गौशाला संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।










0 Comments