G NEWS 24 : कैट विजनिस डबलपमेंट ऑर्गनाइजेशन करेगा प्रतिमाह विजनिस इन्स्ट्रक्शन सेशन

विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय की उन्नति के लिये एक विशेष समूह तैयार...

कैट विजनिस डबलपमेंट ऑर्गनाइजेशन करेगा प्रतिमाह विजनिस इन्स्ट्रक्शन सेशन

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय की उन्नति के लिये एक विशेष समूह तैयार किया गया है जो प्रत्येक माह देश के ख्याती प्राप्त उद्योगपतियों को आमंत्रित कर इन्स्ट्रक्शन शेषन आयोजित करेगा। 

गत दिवस नई दिल्ली में विजनिस डबलपमेंट ग्रुप के सदस्यों ने प्रवीन खण्डेलवाल जी से मुलाकात की और दिल्ली के उद्योगपतियों को ग्वालियर में आमंत्रित करने का आग्रह पत्र सौपा। उन्होने कहा कि ग्वालियर अंचल में व्यापार और उद्योग की संभवनाओं की एक मंच पर व्याख्या करते हुेय कैट नई दिल्ली एवं देश के अन्य उद्योगपतियों को आमंत्रित करेगा। 

प्रवीन खण्डेलवाल ने निकट भविष्य में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद नई दिल्ली बांसुरी स्वराज से फोन पर चर्चा की, उन्हें ग्वालियर आमंत्रित किया और टीम को शीघ्र ही अतिथियों से मिलने का समय देने का निवेदन किया। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन की विशेष उपस्थिति में समन्वयक जयसंचेती, विकास हरलालका,उदित चतुर्वेदी, प्रवीन भारद्वाज ने विस्तार से कैट विजनिस डबलपमेंट ग्रुप के साथ चर्चा की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments