G NEWS 24 : जनभागीदारी कैमरों की मदद से दुकानदार के रोड़ पर गिरा सोने के हार का पैकेट व नगदी सुरक्षित मिले

दो व्यक्तियों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए वह पैकेट पुलिस को सौंपा...

जनभागीदारी कैमरों की मदद से दुकानदार के रोड़ पर गिरा सोने के हार का पैकेट व नगदी सुरक्षित मिले

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में एक ईमानदार मिसाल तब सामने आई जब सूचनाकर्ता साकेत जैन ने 12 नवंबर की रात करीब 8 बजे पुलिस से संपर्क कर बताया कि दुकान से घर जाते समय उनकी स्कूटी से एक पैकेट गिर गया है, जिसमें 80 ग्राम वजनी सोने का हार और 9700 रुपये नकद रखे थे। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मैना पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को तत्काल सामान की खोजबीन में लगा दिया। साकेत जैन ने बताया कि पैकेट कब और कैसे गिरा, उन्हें इसका अंदाजा तक नहीं था।

पुलिस टीम ने सबसे पहले क्षेत्र में लगे जनभागीदारी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में दिखा कि दो अज्ञात व्यक्ति, जो हेलमेट पहने हुए थे, सड़क पर गिरा पैकेट उठाकर ले गए। इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों के कैमरे चेक किए और उन दो व्यक्तियों का हुलिया और तस्वीरें निकालकर सोशल मीडिया पर साझा कीं, ताकि उनकी पहचान हो सके और सामान की खोज में तेजी आए। यह कदम काफी प्रभावी साबित हुआ और कुछ ही समय बाद वे दोनों अज्ञात व्यक्ति स्वयं पुलिस से संपर्क में आए।

दोनों व्यक्तियों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए वह पैकेट पुलिस को सौंप दिया, जिसमें सोने का हार और नकदी दोनों सुरक्षित थे। पुलिस ने सूचनाकर्ता साकेत जैन को थाने बुलाकर उनका खोया हुआ सामान उन्हें सकुशल वापस सौंप दिया। अपने सामान को वापस पाकर साकेत जैन भावुक हो उठे और पुलिस तथा ईमानदार व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह उन व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं चाहते, क्योंकि उन्होंने अपनी नैतिकता और सही चरित्र का परिचय देते हुए सामान वापस लौटाया है।

इस पूरी घटना ने शहर में एक सकारात्मक संदेश दिया है कि पुलिस और जनता मिलकर काम करें तो विश्वास और ईमानदारी की मिसालें कायम की जा सकती हैं। मुरार थाना पुलिस की सक्रियता और जनसहयोग के कारण एक कीमती सामान सुरक्षित लौट आया और शहर में भरोसे का माहौल मजबूत हुआ है। पुलिस ने इस मामले को अपने सफल और प्रेरणादायक कार्यों की सूची में दर्ज किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments