G NEWS 24 : देश के लिये हुए हर संघर्ष में आदिवासी नायकों का योगदान : श्री तोमर

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनी बिरसा मुण्डा की 150वी जयंती...

देश के लिये हुए हर संघर्ष में आदिवासी नायकों का योगदान : श्री तोमर

ग्वालियर। धरती आबा भगवान एवं जनजाति नायक बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती पर पूरे ग्वालियर जिले में ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घाटीगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि रहे, जबकि सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। आदिवासी परिधानों में सजे बच्चों ने पारंपरिक नृत्यों से पूरे समारोह में आदिवासी संस्कृति की मनमोहक छटा बिखेर दी।

कार्यक्रम के दौरान जिले के 2636 आदिवासी परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन आवास की चाबियाँ सौंपी गईं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अनेक हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि जनजाति नायक बिरसा मुण्डा का बलिदान राष्ट्र के इतिहास में अमिट है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ पूरे देश में गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिनसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है।

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनजाति समाज के जीवन स्तर में ऐतिहासिक सुधार आया है। विधायक मोहन सिंह राठौर ने जानकारी दी कि घाटीगांव क्षेत्र में झोपड़ियों की जगह अब पक्के मकान बन चुके हैं और हाल ही में 8 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 134 सीसी रोड स्वीकृत हुई हैं। साथ ही तीन बड़े मार्ग, तेरह सामुदायिक भवन और कुल मिलाकर 21 करोड़ 76 लाख रुपये की परियोजनाएँ क्षेत्र में प्रगति पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, वन धन केंद्र, एनआरएलएम, महिला एवं बाल विकास और जनजाति कल्याण विभाग द्वारा योजनाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

समारोह के दौरान बड़ी स्क्रीन के माध्यम से नर्मदा, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम और जबलपुर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं ने परंपरागत नृत्यों से सभी का मन मोह लिया। बाद में नयापुरा आदिवासी बस्ती में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक गृह प्रवेश भी कराया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पीटीआई भरत शर्मा द्वारा किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments