G NEWS 24 : LNIPE के चार छात्र-छात्राएँ ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित

खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए...

LNIPE के चार छात्र-छात्राएँ ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित

सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित साउथ वेस्ट जूडो चैंपियनशिप में एलएनआईपीई की पुरुष जूडो टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण विपिन मिश्रा द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में महिला टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

पुरुष टीम का निर्देशन एवं प्रशिक्षण डॉ. गौरव सनात्रा द्वारा किया गया। कुल चार छात्र-छात्राएँ ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं। महिला ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप का आयोजन एलपीयू जालंधर में होगा। पुरुष ऑल इंडिया जूडो चैंपियनशिप का आयोजन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। इस उपलब्धि पर संस्थान परिवार, कुलपति प्रो. कल्पना शर्मा, पंजीयक डॉ. यतेन्द्र सिंह, तथा पुरुष टीम के कोच डॉ. गौरव सनात्रा एवं समस्त प्रशिक्षकगणों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

पुरुष वर्ग में आकाश यादव ने बिलो 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अभिषेक कुमार ने बिलो 73 किग्रा वर्ग में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में रूमा देबनाथ ने बिलो 52 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। शिवानी ने बिलो 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments