घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल एवं 315 बोर के 02 कट्टा व तीन खाली खोखा जप्त...
सुरैयापुरा व सुदामापुरी में फायर करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। घटना का विवरण, फरियादी लखन शर्मा पुत्र कैलाश नारायण शर्मा निवासी संकट मोचन नगर, सुरैयापुरा, जी.पी. कान्वेंट स्कूल के पास मुरार ने थाना मुरार में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 13.11.25 को रात्रि करीबन 11.45 बजे वह अपने घर पर था तभी उसे बाहर से तेज तेज आवाज सुनाई दी, जब उसने बालकनी में निकलकर देखा तो दो मोटर सायकिलों पर पांच व्यक्ति थे, जिसमे एक शेरा उर्फ तरूण यादव था, वह लोग गांली देते हुए बोले कि लाला कहा है निकल बाहर और देखते ही एक व्यक्ति ने हाथ में लिए कट्टे से मेरी बालकनी की तरफ फायर कर दिया जो मेरे मकान की दीवार में लगा, जिससे वह डरकर बालकनी में छिप गया और मेरा जीवन संकट में आकर में भयभीत हो गया।
उक्त लोग धमकी देकर गालियां देते हुए भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 510/25 धारा 125,296(बी),351(3), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) अनु बेनीवाल द्वारा थाना प्रभारी मुरार को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल द्वारा पुलिस की टीम को फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना थाना मुरार की पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में फरार आरोपी तरुण यादव उर्फ शेरा यादव पुत्र भूरे सिंह यादव उम्र 18 साल निवासी भक्कड बाबा के पास बडागांव मुरार एवं पंकज राणा पुत्र रणवीर सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी जखारा थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये आरोपी पंकज राणा की निशादेही पर पुलिस द्वारा जडेरुआ बंधा झाड़ियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एमपी33-एमएल-6191 को जप्त किया गया। आरोपी तरुण यादव उर्फ शेरा की निशादेही पर पत्थर से दबा हुआ 315 बोर कट्टा व एक चला हुआ राउण्ड जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान आरोपी नीरज उर्फ राज राणा पुत्र दीवान सिंह राणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम उझावन थाना मौह जिला भिण्ड हाल निवासी निबुआपुरा सिंहपुर रोड मुरार ग्वालियर एवं रंजीत सिंह राणा उर्फ कालू पुत्र जोगेन्द्र सिंह राणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम बनारपुर थाना बिजौली ग्वालियर तथा मोहित उर्फ विराट राणा पुत्र सरदार सिंह राणा उम्र 21 साल निवासी जखारा थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर को एम.एच. चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा सुरैयापुरा के साथ ही सुदामापुरी में भी हवाई फायर किया था।










0 Comments