बीएलओ घर-घर पहुँचकर बांट रहे हैं गणना पत्रक...
जिले में अब तक 16 लाख 27 हजार से अधिक मतदाताओं तक पहुँचे गणना फॉर्म
ग्वालियर। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गणना प्रपत्र वितरण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। कुल मतदाताओं के अनुपात में 98.64 प्रतिशत गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। शनिवार 15 नवम्बर तक कुल मिलाकर 16 लाख 27 हजार 477 मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँच चुके हैं। बीएलओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। ज्ञात हो जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 49 हजार 943 है। ईएफएस डिजिटाइजेशन का काम तेजी से कराने के लिये बीएलओ को मास्टर ट्रेनर द्वारा विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को तेजी के साथ ईएफएस डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म वितरण व प्राप्त करने के साथ-साथ ईएफएस डिजिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। बीएलओ फॉर्म डिजिटलाइजेशन और गणना पत्रक भरवाने का काम सही-सही करा सकें। इस उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को डबरा में मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें। यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग लें। बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म का वितरण एवं भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया ने बताया कि जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में अब तक 2 लाख 57 हजार 873 मतदाताओं में से 2 लाख 55 हजार 366 मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर में 3 लाख 6 हजार 123 मतदाताओं में से 02 लाख 93 हजार 547, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 3 लाख 28 हजार 461 मतदाताओं में से 3 लाख 25 हजार 07, विधानसभा क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण में 2 लाख 61 हजार 767 मतदाताओं में से 2 लाख 59 हजार 175, विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार के 2 लाख 49 हजार 61 मतदाताओं में से 2 लाख 47 हजार 952 एवं विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के 2 लाख 46 हजार 658 मतदाताओं में से 2 लाख 46 हजार 430 मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुँच चुके हैं।










0 Comments