जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर ...
चेम्बर ऑफ कॉमर्स में व्यवसाइयों के लिये उन्मुखीकरण सत्र आयोजित !
ग्वालियर । मतदाता स्वयं अपना गणना पत्रक (ईएफ) भरकर डिजिटाइज्ड कर सकें, इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर विभिन्न संस्थानों में उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को खासतौर पर व्यवसाइयों के लिये चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। इसमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यगणों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण सत्र में एसडीएम व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतुल सिंह एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग, ईएफ (गणना पत्रक) भरने एवं उसे ऑनलाइन डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई। साथ ही व्यवसाइयों की शंकाओं का समाधान भी किया। प्रशिक्षण सत्र में मौजूद व्यवसाइयों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और कहा कि अब हम अपने गणना पत्रक आसानी से भर सकेंगे।
एसआईआर के तहत विद्यार्थी अपने एवं अपने परिजनों के गणना पत्रक भर सकें, इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने आईटीएम व एमिटी यूनिवर्सिटी, एमआईटीएस एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में भी उन्मुखीकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को पत्र लिखकर उन्मुखीकरण सत्र आयोजित कराने के लिये कहा है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एसबी ओझा (मोबा. 9926485612) से संपर्क कर विश्वविद्यालय अपने संस्थान में उन्मुखीकरण सत्र आयोजित करा सकते हैं।










0 Comments