अवध नगरी में 7 लेयर की सुरक्षा....
अभिजीत मुहूर्त में 'राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज 11:50 बजे PM मोदी करेंगे ध्वजारोहण !
"अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए केसरिया रंग की धर्म ध्वजा की पहली तस्वीर सामने आई हैधर्म ध्वजा समकोण त्रिभुजाकार है जिसकी ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट है तथा इसका वजन 2-3 किलोग्राम के बीच हैध्वजा पर दीप्तिमान सूर्य, ॐ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति अंकित हैं जो भगवान राम का प्रतीक हैं"
दुल्हन की तरह सजी राम नगरी
राम नगरी अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राम की नगरी दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। अयोध्या में आज सात ध्वज फहराए जाएंगे।
अभी योध्या में रोड शो कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा वह साकेत महाविद्यालय पहुंचे। अयोध्या में पीएम मोदी के पहुंचने पर लोग उनके स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़े हैं।लोगों द्वारा रोड शो के दौरान फूलों से उनका स्वागत किया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी जनता का अभिवादन ले रहे हैं। करीब 1 किलोमीटर के रोड शो में 12 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसमें सात जगहों पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं। इस दौरान लोक कलाकार अपने गायन व नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा, 'प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा। यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। जय श्री राम!'
15 बारात निकालने की तैयारी
आज अयोध्या के अलग-अलग मंदिरों से भगवान राम की 15 बारात निकालने की तैयारी है...इस मौके पर मंदिरों की विशेष सजावट की गई है..साथ ही जिस रास्ते से भगवान राम की बारात निकाली जाएगी..उन रास्तों को भी राम भक्तों ने फूलों से सजाया है
CM योगी ने कहा- 'राष्ट्र आज राममय है'
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, "सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होने जा रहा है। सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है। करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है। राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है।
राम हमारी हर सांस में हैं: शिवराज चौहान
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय में पैदा हुए हैं जब अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हुआ है और अब धर्म ध्वजा भी लहराने वाली है। राम हमारी हर सांस में हैं।"
'आखिरकार 5 सदियों के बाद वह दिन आ ही गया'
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेज़रर गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, 'आखिरकार 5 सदियों के बाद वह दिन आ ही गया। सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। CM ने भी कल इंतज़ामों का रिव्यू किया था। सर संघ संचालक मोहन भागवत ने भी कल इंतज़ामों का रिव्यू किया था और उससे वह खुश हुए।'
चंपत राय ने ध्वज के बारे में दी जानकारी
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ समारोह पर कहा, 'राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण होगा। 11:50 बजे ये ध्वजारोहण किया जाएगा। पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत मौजूद रहेंगे, और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। ध्वज कोविदार वृक्ष अंकित और सूर्य तथा 'ॐ' अंकित है। भगवा पताका है। ये रंग त्याग और समर्पण का प्रतीक है। 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा तिकोना समकोण त्रिभुज ऐसा एक ध्वज है। समर्पूण संसार को ये दृश्य अपने-अपने टीवी पर देखने को मिलेगा।'
अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण
राम मंदिर में ध्वजारोहण के पहले पूजा अर्चना चल रही है। 25 नवम्बर को विवाह पंचमी भी है और अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे। ध्वज चढ़ते ही दस सेकेंड तक शंख ध्वनि बजेगी, पुष्प वर्षा होगी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और करें साढ़े सात हजार अतिथि राम मंदिर में इस पल के साक्षी बनेंगे।
पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण
राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे और राम मंदिर के परकोटा के छह मंदिरों में भी ध्वज फहराए जाएंगे। इन मंदिरों में समारोह में मौजूद अन्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। ये सभी ध्वज अहमदाबाद में तैयार किये गए हैं।










0 Comments