G News 24 : बच्चे अपराध के शिकार हो रहे हैं जो उनके साथ-साथ उनके माता पिता के लिए भी घातक है :ए.एस.पी .

 महाविद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत विद्यार्थियों को किया गया जारूक...

बच्चे अपराध के शिकार हो रहे हैं जो उनके साथ-साथ उनके माता पिता के लिए भी  घातक है :ए.एस.पी .

ग्वालियर। छात्र  -छात्राओं को अपराध विशेष रूप से साइबर से संबंधित अपराधों के बारे में सोमवार को माधव विधि महाविद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में एडिशनल एस.पी .सुमन गुर्जर द्वारा जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया की कैसे बच्चे अपराध के शिकार हो रहे हैं जो उनके लिए तो घातक है ही उनके माता पिता को भी दुबिधा मैं डालने वाले हैं।  कई बच्चो की जान भी जा चुकी है क्युकी वो अपनी प्रॉब्लम किसी से साझा नहीं कर पाए। 

 उन्होंने कहा की टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल कर और जागरूक होकर अपनी रक्षा कर सकते है एस.एस.पी .धर्मबीर सिंह ने श्रीमती गुर्जर ने बताया कि मोबाइल और उसमें डाउनलोड विभिन्न एप्स के माध्यम से हमारी निजी जानकारी जैसे कॉल डिटेल मैसेज डिटेल ट्रांजैक्शन डिटेल फोटो वीडियो यह पूर्णता मिश्यूज हो रही है इन्हें किसी के द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है, जो कि हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है। एस.एस.पी ने बताया कि जागरूकता ही सुरक्षा है टेक्नोलॉजी का प्रयोग आवश्यक तो हो ही गया है किंतु इसका प्रयोग सजकता से किया जाना चाहिए।  सोशल मीडिया पर प्रोफाइल संचालित करते समय अननोन प्रोफाइल से निजी जानकारी शेयर नहीं की जानी चाहिए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि क्या करना है क्या नहीं करना है। 

किसी हरासमेंट की स्थिति में महिला ऊर्जा डेस्क जो कि प्रत्येक थाने में सहयोग के लिए उपलब्ध है ।  संपर्क किया जाना चाहिए साथ ही सर्वप्रथम परिवार जनों को भी स्थिति से अवगत  करना चाहिए। उन्होंने कई सारे हेल्पलाइन नंबर भी साझा किये जिनपर कॉल करके सहायता ली जा सकती है।  इस अबसर पर स्टूडेंट्स ने अपनी अपनी जिज्ञासा का समाधान भी पाया उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अनुशासन की भी सराहना की साथ ही महाविद्यालय के दवारा डिस्प्ले हेल्पलाइन नम्बर और बेटी की पेटी को भी सराहा कार्यकर्म मैं अतिथि स्वागत मध्य भारत शिक्षा समिति के पदाधिकारी कल्याण सिंह कौरव जी ने किया । आभार प्राचार्य डॉ नीति पांडे ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में कार्यक्रम की सयोजक रेखा गंभीर और डॉक्टर समिधा सिंह डॉ ग्रीश पाल डॉ जगमोहन  द्विवेदी  भारतेंदु जी और समस्त स्टाफ ऐबम  १०० से अधिक प्रतिभागि शामिल रहे । 

Reactions

Post a Comment

0 Comments