G News 24 : स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा !

 ग्वालियर पुलिस की स्पा सेंटरों पर छापामार कार्यवाही...

स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा !

ग्वालियर। विगत कुछ समय से सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। उक्त सूचना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित ब्लैक पर्ल और एस एस आयुर्वेद स्पा सेंटर पर छापेमार कार्यवाही के दौरान दोनों स्पा सेंटरों से 7 लड़कियां और 3 लड़के आपत्तिजनक स्थित में मिले और दोनों स्पा सेंटर के संचालक भी पुलिस को मौके पर ही मिले। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र के सिटी सेंटर में स्थित दो स्पा सेंटर ब्लैक पर्ल और एस एस आयुर्वेदा पर छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस टीम को स्पा सेंटर पर कुछ युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मौके से जप्त की गई है।

ब्लैक पर्ल स्पा से मैनेजर समेत तीन युवतियां और एक युवक जबकि एस.एस. आयुर्वेदा स्पा सेंटर से चार युवतियां और दो युवक एवं मैनेजर मिले हैं। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवतियां ग्वालियर से बाहर की है, जबकि युवक ग्वालियर के है। पुलिस को पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ब्लैक पर्ल स्पा के ओनर मोहन कुमार उर्फ राहुल गोयल निवासी मुरैना तथा संचालक मुबीन खान निवासी ग्वालियर हैं एवं एस.एस. आयुर्वेदा स्पा सेंटर के ओनर व संचालक रेखा शर्मा निवासी भिण्ड हैं। इस मामले में उक्त लोगों से विस्तृत पूछताछ की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है और यदि इस प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्रीमती विदिता डागर  के नेतृत्व उक्त कार्यवाही में डीएसपी महिला सुरक्षा श्रीमती शिखा सोनी, प्रशिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम, थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक दीप्ती तोमर, उनि स्वीटी राजावत, उनि उन्नति उपाध्याय, सउनि लोकेन्द्र शर्मा, आर० राजदीप, आर. अंकुर शर्मा, आर. मनोज शर्मा, आर. तारा, आर. रेनू आर. कुंज बिहारी, आर. जीतू आर. कुलदीप सहित अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments