निगमायुक्त की सख्ती के बाद...
30 नवम्बर तक ठीक होंगी गारंटी पीरियड की सभी सड़कें !
ग्वालियर। अति वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई शहर की सड़कों को ठीक करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को सुगम यातायात के लिए ठीक किया जा रहा है। जिसमें गारंटी पीरियड की सभी सड़कों को 30 नवम्बर तक ठीक कर लिया जाएगा तथा नवीन स्वीकृत अनुबंध जारी 29 सड़कों में से 15 सड़कों पर निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है। शेष सड़कों पर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा गारंटी पीरियड की 41 सड़कों मंे से 25 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 16 सड़कों पर 30 नवम्बर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा बनाई जाने वाली स्वीकृत सड़कों में 29 सड़कों का वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। जिसमें से 15 सड़कों पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।
शेष 48 सड़कों की निविदा जारी हो चुकी है। निविदा खुलते ही इन सड़कों पर भी निर्माण कार्य शीघ्र प्रांरभ कराया जाएगा। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त हुई शहर की 108 अन्य सड़कों के लगभग 165 करोड़ रूपये के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जो कि स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं।
निगमायुक्त ने बताया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ढोली बुआ पुल से एबी रोड की नवीन सड़क, कम्पू से स्काउट तक नवीन सड़क निर्माण कार्य पूर्ण, वार्ड 55 में भूरी माता रोड पूर्ण एवं ग्वालियर वार्ड 3 विनय नगर सौ फुटा रोड का कार्य पूर्ण, रमटापुरा पुल वाली रोड पूर्ण ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 नम्बर चौराहे से बरादरी चौराहे तक एवं दीनदयाल नगर गेट से सिंधिया स्टैच्यू तक सहित अन्य कई प्रमुख सड़कों पर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष सड़कों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।










0 Comments