G News 24 : सड़क, नाली एवं सीवर लाइन में गोबर फैलाने पर निगम अमले ने की भैंस जप्त !

 बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं पशुपालक अब होगी सख्त कार्रवाही ...

सड़क, नाली एवं सीवर लाइन में गोबर फैलाने पर निगम अमले ने की भैंस जप्त !

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके बाद भी जो लोग आदतन कचरा फैलाने के आदी हैं उनके खिलाफ लगातार जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। बार बार मना करने के बाद भी गोबर सीवर एवं नाली में बहाने से वार्ड 31 गायत्री विहार से एक भैंस जप्त कर गौशाला भिजवाई गई। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अपर आयुक्त टी प्रतीक राव के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर के स्वास्थ्य अमले द्वारा आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़क पर कचरा ना फैलाने एवं दो-दो डस्टबिन रखने की अपील की जा रही है। वही पशु डेयरी संचालकों को भी लगातार गोबर नालियों में ना बहाने की चेतावनी दी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद अनेक नागरिकों द्वारा निरंतर गंदगी फैलाई जा रही है तथा गोबर नाली में बहाया जा रहा है जिसको लेकर निगम के हमले द्वारा निरंतर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

ग्वालियर विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी श्री दीपेन्द्र सेंगर के निर्देशन में में अवैध पशु डेयरियों में कार्रवाई करते हुए वार्ड 31 गायत्री विहार पुल पर श्री नन्द किशोर द्वारा भैंस बांध कर रखने पर भैंस जब्ती की कार्यवाही कर गौशाला भिजवाई गई एवं चुन्नी पूरा, गांधी नगर, गदाईपुरा एवं अन्य भैंस डेयरी संचालकों से गंदगी करने पर कुल 15500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया । इसके साथ ही दुकानदारांे एवं ठेले वालों द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने वालों से 9600 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओ आदि उपस्थित रहे। 

दक्षिण विभानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिसमें सड़कों पर दुकानदारों एंव ठेलेवालों द्वारा गंदगी फैलाने पर वार्ड 44 में 1000 रूपये, वार्ड 50 में 2500 रूपये, वार्ड 43 में 2300 रूपये, वार्ड 34 में 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग एस्कॉर्ट प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, वार्ड हेल्थ ऑफीसर लोकेंद्र चंडालिया, विक्रम बांगडे, प्रदीप बांगडे, हरिओम बनाफल आदि उपस्थित रहे। 

ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में गंदगी करने, गोबर नाली में बहाने एवं अमानक पॉलीथिन आदि पर जुर्माना की कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड 25 में 2000 रूपये, वार्ड 27 में 2000 रूपये, वार्ड 18 में 1000 रूपये, वार्ड 20 में 500 रूपये, वार्ड 21 में   1000 रूपये, वार्ड 24 में 750 रूपये, वार्ड 45 में 2000 रूपये, वार्ड 56 में 1500 रूपये, वार्ड 58 में 3000 रूपये, वार्ड 59 में 2800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 

ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी के निर्देशन में वार्ड 65 में वीरपुर बांध में कचरा डालते हुए पाए जाने पर स्थल पर ही 2 लोगों पर 8000 रुपए का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान जेडएचओ राकेश करोसिया एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments