G News 24 : संविधान दिवस 26 नवम्बर को बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम !

 जिले में तहसील, पंचायत व ग्राम स्तर तक होंगे कार्यक्रम...

संविधान दिवस 26 नवम्बर को बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम !

ग्वालियर। संविधान दिवस 26 नवम्बर को ग्वालियर जिले में भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया जायेगा। साथ ही भारतीय संविधान पर केन्द्रित परिचर्चायें होंगीं। जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल भवन में प्रात: 11 बजे आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संविधान दिवस पर सुव्यवस्थित व गरिमामय ढंग से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के सिलसिले में मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गीता जयंती एक दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी की। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि बाल भवन में संविधान दिवस पर आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत संविधान पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाए। साथ ही इस आयोजन में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित तहसील, पंचायत व ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भी गरिमामय ढंग से आयोजित हों। इन सभी कार्यक्रमों में संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन अनिवार्यत: कराया जाए। 

गूगल मीट के जरिए कलेक्टर ने विद्यालय व महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं सहित स्वशासी संस्थाओं व सार्वजनिक उपकरणों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाओं में संविधान दिवस पर विशेष सभायें आयोजित करें। साथ ही भारतीय संविधान के अनूठे स्वरूप, संविधान सभा का महत्व एवं योगदान और संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष परिचर्चायें भी की जाएं। गूगल मीट में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत सहित संबंधित विभागों एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। 

गीता जयंती पर ग्वालियर में एक साथ 5100 प्रतिभागी करेंगे गीता वाचन 

गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि गीता जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मंदिरों के पुजारियों एवं गणमान्य नागरिकों की भागीदार बनायें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने जानकारी दी कि गीता जयंती एक दिसम्बर को जीवाजी विश्वविद्यालय के मैदान में एक साथ 5100 प्रतिभागी सामूहिक रूप से गीता वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं।  

एसआईआर के संबंध में भी दी जायेगी उपयोगी जानकारी 

संविधान दिवस 26 नवम्बर को बाल भवन में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को गणना पत्रक भरने एवं वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम ढूंढने की बारीकियां समझाई जायेंगीं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments