G News 24 : “म्यूजियम वॉक” के साथ संपन्न हुआ विश्व धरोहर सप्ताह,प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार !

 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बांटे पुरस्कार ...

 “म्यूजियम वॉक” के साथ संपन्न हुआ विश्व धरोहर सप्ताह,प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार !

ग्वालियर। विश्व धरोहर सप्ताह के समापन दिवस 25 नवम्बर को जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सप्ताह के आखिरी दिन “म्यूजियम वॉक” का आयोजन किया गया। जिसके तहत कार्यक्रम में शामिल अतिथियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों को गूजरी महल संग्रहालय का भ्रमण किया। बता दें ग्वालियर जिले में 19 से 25 नवम्बर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया गया। 

विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित हुईं चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को समापन दिस पर पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में विभोर श्रीवास्तव को प्रथम, हर्षित सिंह को द्वितीय एवं रिया शर्मा को तृतीय स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह चित्रकला के जूनियर वर्ग में सोनाली बाथम को प्रथम, निकिता कपूर को द्वितीय एवं कृष्णा प्रजापति को तृतीय पुरस्कार से सम्मनित किया गया।

इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पथ अठेले को प्रथम, नेमा राजपूत को द्वितीय एवं मयंक पाडलिकर को मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव द्वारा तृतीय स्थान का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौके पर उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पी सी महोबिया ने कहा कि विश्व धरोहर सप्ताह  प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष धरोहर को बचाये रखने, उसे सहेजने एवं संवारने तथा सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  मधुसूदन शर्मा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के आचार्य व विद्यार्थीगण शामिल हुए।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments