“भारत के महारथी सम्मान 2024” के लिए IBSEA द्वारा 50 चयनित व्यक्तियों की गई घोषणा ...
30 नवंबर को नई दिल्ली में डॉ. बी. आर.श्रीवास्तव को मिलेगा “भारत के महारथी 2024 का सम्मान !
ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ (IBSEA) द्वारा मंगलवार को ग्वालियर स्थित कैंसर हॉस्पिटल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके “भारत के महारथी सम्मान 2024” के लिए IBSEA द्वारा 50 चयनित व्यक्तियों की घोषणा गई ! कांफ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि आगामी 30 नवंबर को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर में होने वाले “India@2047 कॉन्फ्रेंस भारत के महारथी सम्मान” की तैयारियों के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस वर्ष देशभर से 50 ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया है, जिन्होंने विकसित भारत 2047 मुहिम में उत्कृष्ट योगदान देते हुए देश का नाम रोशन किया है। IBSEA अब तक 18 राज्यों और 10 देशों में सक्रिय रहते हुए पिछले तीन वर्षों में 150 महारथियों को सम्मानित कर चुका है। इस बार ग्वालियर से डॉ. बी. आर.श्रीवास्तव को चयनित किया गया है जिन्हें “भारत के महारथी 2024 का सम्मान 30 नवंबर को दिया जायेगा !
आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी देने के लिए की गई इस कांफ्रेंस में कविता सोनी, नेशनल एडवाइजर, IBSEA,राघव गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, मध्य प्रदेश,,आदित्य सोनी,सदस्य IBSEA, श्याम नामदेव अध्यक्ष, JCI आदि ने सयुंक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उनका संगठन विकसित भारत 2047 मिशन, “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” के माध्यम से छोटे उद्यमियों को आगे लाने के प्रयास कर रहा है। यह भी बताया गया कि इस वर्ष के आयोजन में पूरे भारत से लगभग 700 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें उद्योग जगत के विशेषज्ञ, इनवेस्टर्स, इनोवेटर्स, इंफ्लुएंसर्स, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं विभिन्न देशों के विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
कविता सोनी ने बताया कि “IBSEA का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ उद्यमियों को एक मजबूत मंच देना है। भारत के महारथी सम्मान, युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने और लघु उद्योगों को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कांफ्रेंस के दौरान कविता सोनी,राघव गुप्ता,आदित्य सोनी,श्याम नामदेव,डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव,डॉ. गुंजन श्रीवास्तव मौजूद रहीं । कहां मिलेगी अधिक जानकारी-कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट : www.भारतकेमहारथी.comपर ली जा सकती है।










0 Comments