ग्वालियर पुलिस द्वारा बरती जा रही है विशेष सतर्कता ...
त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के प्रति सजग है ग्वालियर पुलिस !
ग्वालियर। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शहर में शांति, सुरक्षा एवं सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शहर के प्रमुख बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पैदल भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस बल द्वारा बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति का भ्रमण कर गहन निरीक्षण किया जा रहा है।
त्योहारों के दौरान आमजन को निर्भीक होकर खरीदारी एवं उत्सव मनाने हेतु सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना ग्वालियर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्वालियर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या डायल-112 पर दें।
0 Comments