G News 24 : निगम के उपयंत्री एवं लाइनमैन द्वारा सुबह से लेकर देर रात्रि तक सुधारी जाती रही लाइट व्यवस्था !

 शहर की सड़कों को जगमग करने निगम का  अमला तत्पर...

निगम के उपयंत्री एवं लाइनमैन द्वारा सुबह से लेकर देर रात्रि तक सुधारी जाती रही लाइट व्यवस्था !

ग्वालियर। दीपोत्सव के पर्व पर शहर के किसी भी क्षेत्र में अंधेरा ना रहे इसको लेकर नगर निगम के विद्युत विभाग द्वारा लगातार देर रात्रि तक कार्य कर स्ट्रीट लाइट सही की जा रही है तथा नई लाइट लगाई जा रही हैं। 

नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशन में सहायक यंत्री रामबाबू दिनकर एवं श्रीमती अभिलाषा बघेल द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शहर के सभी क्षेत्रों में मुख्य मार्गो की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है जिससे दीपावली के पर्व पर किसी भी क्षेत्र में अंधकार ना रहे।  

सहायक यंत्री के निर्देशन में निगम के उपयंत्री एवं लाइनमैन सुबह से लेकर देर रात्रि तक लगातार कार्य कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शहर की खराब स्ट्रीट लाइट बदली जा रही है, साथ ही वेंडर से नवीन स्ट्रीट लाइट मंगवा कर सभी क्षेत्रों में एवं जाने प्रतिनिधियों की मांग पर लाइटें बदलकर एवं ठीक की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments