G News 24 : शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पैदल मार्च एवं जन संवाद !

 पुलिस द्वारा  लोगों से संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस देने आग्रह ...

शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पैदल मार्च एवं जन संवाद !

 ग्वालियर। रविवार कोअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर के नेतृत्व में सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी, थाना प्रभारी मुरार, गोले का मंदिर एवं थाटीपुर द्वारा संयुक्त रूप से पैदल मार्च किया गया।

पैदल मार्च सीएसपी कार्यालय से प्रारंभ होकर गांधी रोड, भगवान कॉलोनी, द्वारकाधीश मंदिर, कबीर आश्रम, सुरेश नगर, कबीर पार्क, सरकारी मल्टी, न्यू सुरेश नगर, PNT चौराहा, गोदाम बस्ती, विवेक नगर, नेहरू कॉलोनी, मयूर नगर एवं मयूर मार्केट तक किया गया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों से संवाद कर शांति, कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। जन संवाद के माध्यम से आमजन को किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments