अवांछित गतिविधियों में संलग्न व्यक्ति व संस्था के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी...
जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के भ्रम व अफवाहों से दूरी बनाकर रखें : SSP धर्मवीर सिंह
ग्वालियर। ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिले की जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के भ्रम व अफवाहों से दूरी बनाकर रखें। पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाये हुये है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर पुलिस अधिकारी मौहल्ला बैठकें भी आयोजित कर रहे हैं। लोगों के बीच विश्वास बहाली के लिये यह प्रयास किये जा रहे है।
एसएसपी श्री सिंह शनिवार की रात थाटीपुर इलाके में मौहल्ला बैठकों में शामिल हुये। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करते हुये विश्वास बहाली के प्रयास करते रहने की अपील की। साथ ही कहा कि पुलिस जगह जगह चैकिंग अभियान चला रही है। बाहर से आने वालों की रोकथाम के लिये होटल व हास्टलों की चैकिंग की जा रही है। शहर में बाहर से आने वाले एक दर्जन रास्तों पर नाकाबंदी जारी है। पिछले दिनों में यह जानकारी में आया था कि बाहर से अराजकतत्व जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते है।
उनकी रोकथाम के लिये पुलिस चैकिंग जारी है। सोशल मीडिया की भी नियमित निगरानी की जा रही है। आधा सैकड़ा से अधिक पोस्ट करने वालों को पुलिस ने नोटिस जारी किये है। दो सैकड़ा से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट डिलिट की गई है। पुलिस के अधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ लगातार संवाद बनाये हुये है। किसी भी प्रकार की गतिविधि की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा रही है। भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की सूचना लगातार जारी की जा रही है। अवांछित गतिविधियों में पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति व संस्था के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
0 Comments