केपीसी कंपनी निर्माण कार्य के साथ-साथ कुछ सामाजिक दायित्वों का भी कर रही है निर्वहन ...
मजदूरों के बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा का भी रखा जा रहा है विशेष ख्याल !
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन कार्य में जुटी केपीसी प्रोजेक्ट्स कंपनी के द्वारा स्टेशन का तो रिनोवेशन किया ही जा रहा है इसके साथ ही मैनेजमेंट द्वारा यहां रिनोवेशन कार्य में जुटे मजदूरों के बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, क्योंकि यह लंबा चलने वाला प्रोजेक्ट है इसक्टलिए मैनेजमेंट द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए स्वयं के खर्चे पर एक एक शिक्षिका को नियुक्त किया गया है, जो दिन में लगभग 30 बच्चों को पढ़ रही है।
जब इन बच्चों के माता-पिता कम पर होते हैं तब यह शिक्षिका इनकी पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखती है साथ ही उनके पोषण एवं स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी उठाती है।
इतना ही नहीं केपीसी कंपनी के द्वारा अभी तक दो बार रक्तदान शिविर भी लगाया जा चुका है, जिसमें लगभग 80 यूनिट से अधिक रक्त कलेक्ट करके जरूरतमंद संस्थाओं को दिया जा चुका है। कंपनी इस प्रकार निर्माण कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य के प्रति भी अपना दायित्व निभा रही है जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।
0 Comments