G News 24 : सरस्वती महाअर्चना जैसे कार्यक्रमों से समाज में आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है:श्रीअग्रवाल

 भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल जैन समाज के कार्यक्रम में हुए शामिल ...

सरस्वती महाअर्चना जैसे कार्यक्रमों से समाज में आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है:श्रीअग्रवाल

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भिण्ड निराला रंग बिहार मेला परिषद में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर से रवाना हुए जहां रास्ते में मेहगांव एवं भिण्ड नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऐतिहासिक स्वागत किया गया । भिंडी ऋषि की पावन तपोभूमि पर जैन समाज द्वारा आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने जा 

कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जैन समाज के पदाधिकारी लगातार जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं से संवाद स्थापित कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने  प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल जी को आमंत्रण पत्र के साथ उन्हें आने के लिए आमंत्रित किया गया था  भिण्ड में आयोजित होने जा रहे सरस्वती महाअर्चना के भव्य आयोजन में सम्मिलित होने के लिए औपचारिक आमंत्रण पत्र भेंट किया। 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अग्रवाल ने कहा ने कहा कि भिंडी ऋषि की तपोभूमि का यह आयोजन न केवल जैन समाज के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का अवसर है। उन्होंने बताया कि सरस्वती महाअर्चना जैसे कार्यक्रमों से समाज में शिक्षा, संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।  आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि जैन समाज के ऐसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने और युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। 

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अग्रवाल जी का जैन आचार्य मुनि महाराज ने दुपट्टा उड़ाकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर आयोजन समिति ने प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल जी का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेट  किया। भिंड में जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा मंडल महामंत्री राजीव उपाध्याय शेखर खटीक धर्मेंद्र सोनी मेहगांव में रोहित,शर्मा पुष्प वाला में पहन कर उनका स्वागत किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments