भीड़ बढ़ने पर व्यवधान भी उत्पन्न होता है, इस वजह से कार्य करने में कंपनी को वक्त लग रहा है...
सितंबर 2026 तक रेलवे स्टेशन का नया विश्व स्तरीय स्वरूप में देखने को मिलेगा : DGM प्रोजेक्ट
ग्वालियर। केपीसी प्रोजेक्ट्स कंपनी द्वारा ऐतिहासिक ग्वालियर रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन किया जा रहा है। कंपनी के द्वारा इस कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,लेकिन स्टेशन एरिया में खुला स्थान कम होने के कारण भीड़भाड़ अधिक रहती है इस वजह से रिनोवेशन के कार्य की गति में भीड़ बढ़ने पर थोड़ा बहुत व्यवधान भी उत्पन्न होता है। इस वजह से कार्य समय पर पूरा करने में कंपनी को वक्त लग रहा है ।
यही कारण है कि कंपनी को कार्य करने के लिए दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। मिस्टर श्रीनिवासन ने यह भरोसा दिलाया है कि जब काम पूरी तरह कंप्लीट हो जाएगा, तो आपको ग्वालियर का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन नए विश्व स्तरीय स्वरूप में देखने को मिलेगा । इसी पर चर्चा करते हुए कंपनी के डीजीएम प्रोजेक्ट, मिस्टर श्रीनिवासन ने जी न्यूज़ 24 के साथ चर्चा करते हुए बताया कि कंपनी द्वारा आगामी 2026 सितंबर तक हर हाल में लगभग 80% कार्य निपटा लिया जाएगा, प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इस पर भी विस्तार से चर्चा की।
0 Comments