ग्वालियर एवं आसपास के क्षेत्र में मौजूद सांची अन्य पार्लर्स को भी स्मार्ट पार्लर में बदला जायेगा !
औद्यौगिक क्षेत्र बानमोर में स्मार्ट साॅंची मिल्क पार्लर का हुआ शुभारंभ !
ग्वालियर । सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, के बानमोर औद्यौगिक क्षेत्र में स्थित डेयरी संयंत्र के मुख्य द्वार पर स्मार्ट सिटी की अवधारणा के अंतर्गत नवीन स्मार्ट साॅंची मिल्क पार्लर का शुभारंभ, सुश्री वंदना यादव, तहसीलदार बानमोर के कार कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद राशिद, प्रभारी (विपणन), श्री सुभाष चन्द्र मिश्रा, श्री नलराज जाधव, प्रभारी (संयंत्र संचालन) के साथ दुग्ध संघ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
इस स्मार्ट मिल्क पार्लर पर ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित समस्त प्रकार के दुग्ध उत्पाद दूध, दही, छाछ, लस्सी, पनीर, घी एवं रबड़ी छेना आदि से बनी मिठाईयाॅं एवं सांची का मावा पेड़ा उपलब्ध रहेंगे। इस पार्लर का लाभ स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी प्राप्त होगा। ग्वालियर दुग्ध संघ के इस अभियान की सराहना तहसीलदार बानमोर के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई।
दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद राशिद ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर एवं आसपास के क्षेत्र में मौजूद पार्लर्स को भी धीरे-धीरे स्मार्ट पार्लर में बदला जायेगा, इसकी शुरुआत सोमवार को औद्यौगिक क्षेत्र बानमोर में स्मार्ट साॅंची मिल्क पार्लर के शुभारंभ से हो चुकी है।
0 Comments