वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं...
रामायण के रचयिता महाकवि वाल्मीकि का अद्भुत कृतित्व को शत्-शत् नमन !
महर्षि वाल्मीकि ने रामायण लिख, मानवता पर किया उपकार है,
इसलिए वाल्मीकि जयंती पर, पूरा विश्व कर रहा नमस्कार है.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
शरद पूर्णिमा के दिन पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. यह दिन उन महान कवि और संत को समर्पित है, जिन्होंने अपनी अद्भुत रचना रामायण के माध्यम से मर्यादा, सत्य और धर्म का संदेश दिया. महर्षि वाल्मीकि को संस्कृत साहित्य का प्रथम कवि माना जाता है.
उन्होंने अपने लेखन से न सिर्फ श्रीराम के आदर्श जीवन को अमर बना दिया, बल्कि पूरी मानवता को सही राह दिखाने का काम किया. इस साल वाल्मीकि जयंती 7 अक्टूबर, मंगलवार को मनाई जा रही है.
इस दिन लोग महर्षि वाल्मीकि की पूजा-अर्चना करते हैं, भक्ति गीत गाते हैं और समाज में उनके विचारों को फैलाने का संकल्प लेते हैं. मंदिरों और आश्रमों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
0 Comments