G News 24 : पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से गुमशुदा महिला और उसके बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों को सोंपा !

 महिला अपने घर ग्वालियर से बिना बताए अपने बच्चे के साथ पंजाब चली गई थी...

पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से गुमशुदा महिला और उसके बच्चे को दस्तयाब कर परिजनों को सोंपा !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार शहर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम/अपराध) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं सहित अन्य गुमशुदाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोडापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा पुलिस की टीम को गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की पतारसी कर दस्तयावी हेतु लगाया गया। उसी अनुक्रम में थाना बहोड़ापुर के गुम इंसान क्रमांक 101/25 में गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) निवासी बहोड़ापुर जिला ग्वालियर एवं उसके नाबालिग पुत्र लवली सिंह(परिवर्तित नाम) उम्र 9 साल की पतारसी कर दस्तयावी हेतु थाना बहोड़ापुर से प्र.आर. जयराम को लगाया गया। उक्त महिला अपने बच्चे के साथ 24.जुलाई 2025 को उसे स्कूल छोड़ने की बोलकर चली गई थी। गुमशुदा की सूचना थाने पर उसके पति द्वारा दी गई थी।

गुमशुदा महिला की उसके रिश्तेदारों व परिचितों में तलाश की गई थी लेकिन कुछ पता नही चला था। विवेचक प्र.आर. जयराम को सोशल मीडिया पर उक्त गुमशुदा महिला की इंस्टाग्राम आईडी मिली जिस पर विवेचक द्वारा महिला से बातचीत की गई और बातों में लेकर दोस्त बनाकर उससे उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। जिसमें उसने बताया कि वह बटाला गुरूद्धारा में रह रही है। 

उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी बहोड़ापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर थाना बहोड़ापुर से प्र.आर. जयराम को गुमशुदा महिला और उसके बच्चे की पतारसी कर दस्तयावी हेतु पंजाब भेजा गया। बटाला जाकर तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित ग्राम कहानुमान जिला गुरदासपुर(पंजाब) में हैं।

प्र.आर. जयराम द्वारा पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित ग्राम कहानुमान जिला गुरदासपुर(पंजाब) पहुंचकर थाना कहानुमान पुलिस के सहयोग से गुमशुदा महिला श्रीमती कंचन(परिवर्तित नाम) एवं उसके नाबालिग पुत्र लवली सिंह(परिवर्तित नाम) को सकुशल दस्तयाब किया गया और पंजाब पुलिस की उपस्थित में दोनों को उसके पक्ष के परिजनों को सुपुर्द किया गया। 

पूछताछ में दस्तयाब महिला द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार का अपराध होने से इंकार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने घर ग्वालियर से बिना बताए अपने बच्चे के साथ पंजाब चला आई थी, इस दौरान वह लगभग 15 दिन अमृतसर गुरुद्वारा में रही उसके बाद बटाला गुरुद्वारा में जाकर कुछ दिन रही। इसी दौरान उसकी एक व्यक्ति से दोस्ती हो गई थी और उसके साथ रह रही थी। उक्त महिला के परिजनों द्वारा ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments