G News 24 : 200 करोड़ के घोटाले में फंसी मेयर ने पद से दिया इस्तीफा, पति गया जेल !

 CM के एक्‍शन से राज्य में हाहाकार...

200 करोड़ के घोटाले में फंसी मेयर ने पद से दिया इस्तीफा, पति गया जेल !

मदुरै शहर में 200 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स घोटाला सामने आने से हड़कंप मच गया है. डीएमके नेता और मदुरै की मेयर इंद्राणी पोनवासंथ ने इस मामले में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके पति पोन वासंथ जो इस केस में गिरफ्तार हुए थे, हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया है कि इंद्राणी ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. 

150 कमर्शियल इमारतों के प्रॉपर्टी टैक्स का मामला...

2022 से 2024 के बीच, मदुरै कॉर्पोरेशन के कुछ अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर सिस्टम में हेरफेर कर करीब 150 कमर्शियल इमारतों के प्रॉपर्टी टैक्स को कम कर दिया. इससे शहर के खजाने को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस फ्रॉड में कॉर्पोरेशन कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्ट वर्कर और बिचौलियों का नेटवर्क शामिल था. ये बात पिछले साल एक रूटीन ऑडिट में पकड़ी गई. तत्कालीन कॉर्पोरेशन कमिश्नर दिनेश कुमार ने 6 सितंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज की.

इस मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें एक पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल है. मेयर के पति पोन वासंथ भी इस केस में पकड़े गए थे. घोटाले के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सख्त कदम उठाया है. उन्होंने मदुरै कॉर्पोरेशन के चारों जोनल चेयरमैनों को हटा दिया. ये मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है, क्योंकि एआईएडीएमके इसे डीएमके के खिलाफ बड़ा हथियार बना रही है.

पार्षद की PIL ने खोला राज...

एआईएडीएमके के एक पार्षद ने इस घोटाले को उजागर किया. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में PIL दाखिल की, जिसमें डीएमके शासित कॉर्पोरेशन पर सिस्टमैटिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पार्षद का दावा था कि इस घोटाले से जनता के पैसे का भारी नुकसान हुआ. कोर्ट ने सख्ती दिखाई और जुलाई 2024 में साउथ जोन के IG और मदुरै पुलिस कमिश्नर को एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने का आदेश दिया. इस SIT की कमान डीआईजी अभिनव कुमार संभाल रहे हैं, जिनकी ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments