G News 24 : मजदूरी करके पति ने पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी बनी बेवफा !

 पत्नी को काबिल बनाने का सपना देखने वाला पति रह गया अकेला और प्रेमी दे रहा धमकी...

मजदूरी करके पति ने पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी बनी बेवफा !

मध्य प्रदेश के सागर में शादी, नौकरी, बेवफाई और फिर धमकी वाले हालात का एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  एमपी के सागर में पत्नी की लगन देख उसे पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का सपना देखने वाला पति आज दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। पत्नी का नाम रीटा बर्डे है, वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। एक युवक ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी ही पत्नी, जो मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ है, उस पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का गंभीर आरोप लगाया है। पति ने पत्नी को पढ़ाकर उसके सपनों को पूरा किया, अब उसी पत्नी पर गंभीर आरोप लगने से मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

जानें पूरा मामला...

शिकायतकर्ता जयलाल काछी, जो मूल रूप से कटनी जिले का रहने वाला है, का कहना है कि उसने अपनी पत्नी रीटा बर्डे को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और उसके बाद रीटा की नौकरी मध्य प्रदेश पुलिस में लगवाई। दोनों ने 10 मई 2023 को शादी की थी। जयलाल का आरोप है कि शादी के बाद रीटा की पोस्टिंग सागर जिले के गोपालगंज थाने में हुई, जहां वह करीब एक साल तक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहा। लेकिन बाद में पत्नी ने काम का बहाना बनाकर उसे जबलपुर भेज दिया, जहां वह मजदूरी करता रहा। 

पत्नी के मोबाइल में मिले प्रेमी के फोटो...

जयलाल का दावा है कि अगस्त में जब वह सागर वापस आया तो उसे रीटा के मोबाइल में ‘लकी’ नाम के एक युवक के साथ कई फोटो और वीडियो मिले। उसका कहना है कि रीटा और उसका प्रेमी लकी मिलकर उसे धमका रहे हैं व नौकरी का रौब दिखाकर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। बहरहाल जिस पति ने अपनी पत्नी के लिए दिन रात मेहनत कर उसे पढ़ाया अब उसी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर दी और अब यह मामला इलाके में काफी चर्चाओं में बना हुआ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments